• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*10 दिवसीय मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारम्भ 09 अक्टूबर को*

ByNeeraj sahu

Oct 7, 2025
*10 दिवसीय मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारम्भ 09 अक्टूबर को*
*प्रदर्शनी में आधुनिक डिजाइन के खादी वस्त्र विशेष छूट के साथ बिकेगें*
———————-
        झांसी: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राम किशोर गुप्ता ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक मुक्ताकाशी मंच/महाराजा गगांधर राव कला मंच मैदान झांसी में किया जाएगा। प्रदर्शनी में आधुनिक डिजाइन के खादी वस्त्र विशेष छूट के साथ बिकेगें, साथ ही साथ दरी, कालीन, गद्दे, सलवार शूट, जूते चप्पल अचार, मुरब्बा आयुर्वेदिक औषधि जड़ी-बूटी, ग्रामोद्योगीय सामान आदि बिक्री हेतु उपलब्ध होंगे।
      उन्होने बताया कि 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारम्भ  दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को किया जायेगा। उक्त प्रदर्शनी में जनपद के साथ साथ प्रतापगढ़, इटावा, कानपुर, हापुड, हरदोई, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार राजस्थान की खादी ग्रामोद्योग इकाईयां अपने-अपने उत्पादों के स्टाॅल भी लगाये जायेंगे।
Jhansidarshan.in