मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह के तकनीकी निर्देशन में झाँसी मंडल में सिगनलिंग प्रणाली को लगातार आधुनिक बनाया जा रहा है, जिससे रेल यातायात की सुरक्षा एवं निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
इसी क्रम में मंडल के Rusty Rail Track Sections(रस्टी रेल ट्रैक खंड) में परंपरागत डीसी ट्रैक सर्किट प्रणाली को हटाकर उसकी जगह ड्यूल एक्सल काउंटर तकनीक स्थापित की जा रही है।
इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत झाँसी मंडल के कुल 91 ट्रैक सेक्शनों में ड्यूल एक्सल काउंटर लगाए जाने का कार्य प्रस्तावित है, जिनमें से अब तक 59 ट्रैक सेक्शनों में यह तकनीक सफलतापूर्वक लागू कर दी गई है। 20 ट्रैक सेक्शनों में कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है और शेष सेक्शनों में भी निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि पारंपरिक डीसी ट्रैक सर्किट प्रणाली में पटरियों पर जंग जम जाने से विद्युत संपर्क बाधित हो जाता है, जिससे ट्रेनों की उपस्थिति का सटीक पता लगाना कठिन हो जाता है। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए झाँसी मंडल ने अत्याधुनिक ड्यूल एक्सल काउंटर तकनीक को अपनाया है।
यह प्रणाली रेल पथ पर ट्रेनों के पहियों की गिनती करके उनकी उपस्थिति का सटीक आकलन करती है, जिससे जंग लगे ट्रैक सेक्शनों में भी सुरक्षित एवं विश्वसनीय डिटेक्शन सुनिश्चित होता है। ड्यूल डिटेक्शन के उपयोग से रेलवे परिचालन और अधिक सुरक्षित, समयबद्ध और दुर्घटनामुक्त बन सकेगा।
झाँसी मंडल रेलवे प्रशासन यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय एवं आधुनिक तकनीकों से युक्त रेल सेवाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है।
झाँसी मंडल की चैन पुलिंग सख्त नजर — अनधिकृत चेन पुलिंग करने वाले 916 यात्रियों को किया गिरफ्तार”
₹2,51,140/- रूपये का लगा जुर्माना*
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन में झाँसी मंडल में माह जनवरी 2025 से जून 2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने (ACP) वाले 916 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही ऐसे लोगों ₹2,51,140/- रूपये जुर्माना वसूला गया।
झाँसी मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित एवं समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत जनवरी 2025 से जून 2025 की अवधि में ग्वालियर स्टेशन पर 332, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी पर 143, ललितपुर पर 105, मुरैना पर 104, चित्रकूट पर 75, बांदा पर 51, महोबा पर 48, झाँसी लोको पर 24, उरई पर 21, खजुराहो पर 08 तथा भीमसेन स्टेशन पर 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें। ऐसा करना दंडनीय अपराध है एवं इससे ट्रेनों के संचालन में बाधा उत्पन्न होती है तथा अन्य यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ट्रेन में यात्रा कर रहे बीमार व्यक्ति समय से इलाज कराने नहीं पहुंच पाते, परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी/विद्यार्थी की परीक्षा छूट जाती है, किसी यात्री को अपने आवश्यक कार्य से जा रहा हो उसमें व्यवधान होता है इसके साथ ही ट्रेनों की समयबद्धता भी प्रभावित होती है।
झाँसी मंडल में लगातार दूसरे दिन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समयपालनता 90% से अधिक
मॉनसून सीजन और सिग्नलिंग/दोहरीकरण ब्लॉकों के बावजूद उल्लेखनीय उपलब्धि
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में झाँसी मंडल ने रेल संचालन के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मंडल ने लगातार दो दिनों तक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समयपालनता (पंक्चुअलिटी) 90% से अधिक बनाए रखकर संचालन की उत्कृष्टता का परिचय दिया है।
दिनांक 22 जुलाई को मंडल द्वारा 91.03% समयपालनता के साथ 9482 वैगनों का थ्रूपुट दर्ज किया गया, जबकि 192 मालगाड़ियों का इंटरचेंज भी सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान करीब 87% रोलिंग ब्लॉक को प्रभावी रूप से बनाए रखा गया।
वहीं, दिनांक 23 जुलाई को झाँसी मंडल ने 92.36% मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समयपालनता प्राप्त की, जिससे लगातार दूसरे दिन 90% से अधिक समयपालनता बनाए रखने में सफलता मिली।
यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की गई है जब मानसून के कारण परिचालन में विशेष चुनौतियाँ विद्यमान हैं और कई रेलखंडों में दोहरीकरण तथा ऑटोमैटिक सिग्नलिंग जैसे विकासात्मक कार्यों के चलते ब्लॉकों का संचालन भी आवश्यक है।
इस सफलता का श्रेय संयुक्त कार्य प्रणाली और प्रतिबद्धता को जाता है, जिन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए यह परिणाम हासिल किया।
मंडल रेल प्रबंधक सिन्हा ने इस सफलता के लिए समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि
“यह उपलब्धि टीम वर्क, समन्वय और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचायक है। अब हमारा लक्ष्य इस प्रदर्शन को निरंतर बनाए रखना है, ताकि यात्रियों को बेहतर सेवा अनुभव प्रदान किया जा सके।”