सरकार की मंशा: प्रत्येक गरीब को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलें: मण्डलायुक्त*
*खाद बीज की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत हेतु अधिकारियों के नम्बर चस्पा कराने के निर्देश*
*सभी लम्बित वादों का अभियान चलाकर निस्तारण करायें*
*प्रत्येक मद के 10 बड़े बकायेदारों का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश*
*छात्रवृत्ति हेतु अभ्यर्थी का सही डाटा विवरण फीड कराना सुनिश्चित करें*
*गैंगस्टर के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश*
————————
झांसी: आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व, विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर एवं जालौन में उत्कृष्ट कार्य होने पर बधाई दी। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक गरीब व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर तक अनिवार्य रुप से पहुंचे।
मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान संयुक्त कृषि निदेशक को निर्देश दिये कि खाद-बीज की सरकारी एवं निजी दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत हेतु अधिकारियों के नम्बर चस्पा करायें, जिससे आमजन को सरकारी रेट पर सुविधायें उपलब्ध होती रहें। उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि किस्त जमा सम्बन्धी विवरण को अपडेट रखने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने पशुपालन विभाग को अन्ना पशुओं को रेडियम पट्टा लगाने, मार्गो से हटाने हेतु सम्बन्धित विभागों/समितियों के माध्यम से गौवंशों को पकड़वाकर नजदीकी गौशालाओं में संरक्षित कराने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि प्रमुख मार्गो पर अन्ना पशुओं के विचरण पर पूर्ण रुप से रोक लगाये, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। उन्होने दुधारु गायों को जरुरतमंद परिवारों को नियमानुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि गौ-सम्बर्धन योजना का लाभ मिल सके। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि हिट एण्ड रन तथा गुड सेमेरिटन योजना में पात्र एवं नेक इंसानों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने सभी प्रकार के लम्बित वादों, आईजीआरएस, सीएम हैल्पलाइन, आॅनलाइन सन्दर्भो की समीक्षा करते हुये अभियान चलाकर निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होने मत्स्य पट्टा आवंटन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा योजना, छात्रवृत्ति प्रकरण, किसानों का आधार सीडिंग कार्य, गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को पोषाहार वितरण, फैमली आईडी, पर्यटन योजनाओं के निर्माण कार्यो में प्रगति लाने, खाद्य, आपूर्ति, औषध प्रशासन, बाट-माप विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रुप से खाद्य पदार्थो का निरंतर निरीक्षण, पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने वित्तीय समावेशन हेतु सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से संतृप्तीकरण, आबकारी, परिवहन को लक्ष्य प्राप्त करने, अवैध खनन वाहनों पर ठोस कार्यवाही करने, अंश निर्धारण कार्यो को अभियान चलाकर निस्तारित कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने तीनों जनपदों के अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मद के 10 बड़े बकायेदारों का पूर्ण विवरण उपलब्ध करायें। उन्होने छात्रवृत्ति हेतु अभ्यर्थी का सही डाटा विवरण फीड कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये गैंगस्टर के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने पशु तस्करी, जुआ सट्टा माफिया, एण्टी भू-माफिया, ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक, अवैध खनन पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करें, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में, एनएचएआई के साथ पेट्रोलिंग बढ़ाने की कार्यवाही के निर्देश दिये।
बैठक में डीआईजी केशव कुमार चौधरी, डीएम जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, डीएम ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, एसएसपी झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति, एसएसपी जालौन डाॅ0 दुर्गेश कुमार, एसएसपी ललितपुर मो0 मुश्ताक, अपर आयुक्त प्रशासन उमाकान्त त्रिपाठी, सीडीओ झांसी जुनैद अहमद, डीएफओ नीरज आर्य, एडीएम प्रशासन झांसी शिव प्रताप शुक्ल, एडीएम वित्त एवं राजस्व झांसी वरुण कुमार पाण्डेय, एडीएम ललितपुर श्री अंकुर श्रीवास्तव, एडीएम जालौन संजय कुमार, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, संयुक्त विकास आयुक्त श्री ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एस0एन0 त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री संजीव कुमार, एडी हेल्थ डाॅ0 सुमन, संयुक्त कृषि निदेशक श्री एल0बी0 यादव, उप निदेशक पंचायत श्री अजय आनंद सरोज, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री डी0के0 शर्मा, उप निदेशक भूमि संरक्षण, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग, यूनिसेफ, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, पशुपालन, सहकारिता, नेडा विभाग सहित सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।