• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निष्पक्ष चुनाव के लिए सी-विजिल मोबाइल ऐप का उपयोग कर बनें जागरूक नागरिक-जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा निर्वाचन सम्बन्धित शिकायतो हेतु सी-विजिल ऐप प्रयोग करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों को किया जागरूक*

*निष्पक्ष चुनाव के लिए सी-विजिल मोबाइल ऐप का उपयोग कर बनें जागरूक नागरिक-जिला निर्वाचन अधिकारी*

*सी-विजिल ऐप से आचार संहिता उल्लंघन मामले की करें शिकायत-जिला निर्वाचन अधिकारी*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध हैं। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र.द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा शिकायतो के निस्तारण हेतु आनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया गया है। उक्त एप पर चुनाव की घोषणा से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत अपलोड की जा सकती है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. के निर्देश के अनुपालन में सी-विजिल एप के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार द्वारा नागरिकों को जागरूक करते हुए अवगत कराया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल मोबाइल ऐप विकसित किया है। इस ऐप के माध्यम से नागरिक विभिन्न तरीके से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सी-विजिल मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। सी-विजिल मोबाइल ऐप में आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी फोटोग्राफ, वीडियो या ऑडियो अपलोड कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता को शिकायत करने के लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर देने की कोई बाध्यता नहीं है लेकिन अगर शिकायतकर्ता अपने नाम या मोबाइल नंबर से शिकायत करता है तो अपनी शिकायत की स्थिति में हुई कार्यवाही को देख सकता है।
आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके नागरिक अपने शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकता है।शिकायत निस्तारण की नियत समयावधि 100 मिनट है। शिकायत दर्ज होने पर सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को शिकायत स्थल पर भेजा जाता है।शिकायत को निर्धारित करके सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के पोर्टल पर अग्रसारित किया जाता है तथा सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर द्वारा शिकायत के निस्तारण के क्रम में निर्णय लिया जाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के लिए चुनाव की घोषणा होने के पश्चात से ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सी-विजिल ऐप के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रभावी कार्यवाही सतत संचालित हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर सी-विजिल ऐप में धनराशि वितरण, गिफ्ट/कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषण करने सम्बन्धी परिवाद अंकित किये जाते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलो, अभ्यर्थियो व नागरिको से अपील करते हुये कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में आनलाइन शिकायत हेतु आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप का प्रयोग अवश्य करें।
_______________________

Jhansidarshan.in