बुन्देलखण्ड से युवाओं का पलायन रोकना जरूरी है – शरद प्रताप सिंह
बुन्देलखण्ड राज्य के लिये एक साथ कई मोहल्लों में जन सम्पर्क किया गया
झाँसी। आज बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के झाँसी सदर से प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह ’वकील साब’ ने अपने साथियों के साथ मिलकर भगवन्तपुरा, महार्षि बाल्मिकी स्कूल बु0वि0वि0 का क्षेत्र, करगुवां जैन मन्दिर, दुग्ध डेरी के आगे पहाड़ तक ,खुशीपुरा, वंशीनगर, मदक खाना, शिक्षा भवन,मढिया, नगरिया कॉलोनी आदि क्षेत्र में सम्पर्क कर बुन्देलखण्ड राज्य के लिये वोट मांगे। उनके साथ मो. नईम मंसूरी, राज सिंह शेखावत, मुकेश राजपूत ,सुरेश सिंह , देवेन्द्र कुमार, राजू सेंगर, अनिल परिहार, अमित सिंह, विनोद कुमार खन्ना, नीरज परिहार, सुधीर पुरोहित, शंकर तिवारी, संदीप अहिरवार, धीरज परिहार, राजू सुमन, गोविन्द सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
आज जन सम्पर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुये झाँसी सदर से प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह ’वकील साब’ ने कहा कि भाजपा कैराना के पलायन को हमेशा मुद्दा बनाती है लेकिन बुन्देलखण्ड में गरीबी के कारण देश में सबसे ज्यादा पलायन होता है। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल इस बात के लिये संघर्ष करेगा कि युवाओं को बुन्देलखण्ड में रोजगार मिले।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने झाँसी में कई स्थानों पर नुक्कड. सभाओं को सम्बोधित करते हुये जनता से अपील की कि अपना वोट बुन्देलखण्ड राज्य के लिये दें। उनके वोट से ही बुन्देलखण्ड राज्य बनने का रास्ता बनेगा।
अनवार खान, जगदीश विश्वकर्मा, कालीचरन श्रीवास, नीरज छत्रसाल, पप्पू श्रीवास आदि के साथ मिलकर मुकरयाना, राई के ताजिया, विसातखाना, दरीगरान, गुरदी, सूजे खां खिडकी, अन्दर बडागांव गेट, शंकर सिंह का बगीचा, अन्नापूर्णा कालोनी, बिहार कालोनी, चूना भट्टी, चिम्मन लटोरे का बगीचा आदि में वोट मांगे।
दुर्गा प्रसाद रायकवार, राम प्रसाद ,किशन कुमार, मनीष चौहान ,अनूप चौहान, प्रवीण सिंह भदौरिया आदि ने हैवट मार्केट, डी0सी0 प्राईमरी स्कूल, कम्पल मिल कालीमाई तालपुरा, नादन, रविदास मन्दिर, अम्बेडकर पार्क, हरिजन छात्रावास, नया बस स्टैण्ड, कृषि मण्डी, डडियापुरा, उन्नाव गेट बाहर जन सम्पर्क कर बुन्देलखण्ड राज्य के लिये वोट मांगे।
हरि नारायण श्रीवास्तव, पायल यादव, शोभना, उर्मिला, सुमन ,अरविन्द सिसौदिया, हरकिशोर रजक आदि ने पुलिया नम्बर 09 में कछियाना, कब्रिस्तान, छोटी मस्जिद, टपरियन टंकी वाल क्षेत्र, ईश्वरी नगर, ईदगाह, बडाकुआं, तिकोनिया, इलाहाबादी, बडी मस्जिद, रेलगंज, बगीचा, महोबिया, नयापुरा, सुनरयाना, दादामिया, खिचडीपुरा, ठाकुरयाना आदि में जन सम्पर्क करते हुये बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह के लिये वोट की अपील की।
विनोद वर्मा, श्रीमती गीता रायकवार, श्रीमती हनी,,इन्दिरा गुप्ता आदि ने लहरगिर्द, रस बहार कालोनी, नालगंज, अत्री गार्डन आदि ने जन सम्पर्क कर वोट की अपील की।
नरेश यादव, भोलेशंकर, सुल्तान अहमद, निशान्त सोनी, रोहित यादव ,अशुल कुशवाहा, संस्कार मिश्रा, अमन साहू, विशाल साहू, कृष केवट ,चंचल कुशवाहा, मोहित यादव, हेमन्त राजपूत, आदि ने खजूर बाग, ईदगाह, मंहेदीबाग, इन्द्रपुरी कालोनी, हाथीखाना, पठला के हनुमान बाहर दतिया गेट, रामा क्लीनिक, आशिक चौराहा, नई बस्ती ,वंसल कालोनी, के0जी0 कान्वेट स्कूल के समाने वाली गालियां, लक्ष्मी विद्या मन्दिर स्कूल के पीछे वाली सभी गलियां आदि में जन सम्पर्क कर वोट मागें।
श्रीमती ममता निरंजन, भगवानदास कर्ण राजपूत, श्रीमती शारदा निरंजन, सपना रायकवार आदि ने चित्रा सिनेमा के पीछे का भाग ग्वाल टोली, सेवा राम ऑयल मिल, सर्किट हाउस क्षेत्र, हाइड्रिल कालोनी व जल निगम कालोनी, नगर निगम कम्पाउण्ड, इलाईट के पीछे की गलियां, श्रीनाथ होटल व प्रकाश होटल के पीछे की गलियां आदि में जन सम्पर्क कर वोट मागें।
बाबू सिंह यादव, रितेश श्रीवास्तव ,जगदीश आदि नेे प्रेमगंज, रायगंज, सिंगलपुरा, खालसा स्कूल, टण्डन गार्डन, राजकीय पुल्ड हाउसिंग कालोनी, जर्मनी अस्पताल, आदर्श नगर, नालगंज आदि में जन सम्पर्क कर वोट की अपील की।
यशपाल, लोकेन्द्र सिंह, दीपक परिहार, अजय परिहार, देवेन्द्र सेंगर, बृजेन्द्र चौधरी आदि नेे हसंारी गिर्द, पूर्वी भाग सेन्ट्रल बैंक, कुम्हार टोली, ग्वाल टोली, राजगढ, अंजनी नगर, रोड बेज वर्कशॉप, हरिजन कालोनी, टपरियन ,सारन्ध्रा नगर आवासीय कालोनी, गोविन्द नगर, राजगढ डेरी फार्म में जन सम्पर्क कर वोट की अपील की।
बुन्देलखण्ड से युवाओं का पलायन रोकना जरूरी है – शरद प्रताप सिंह
