(1)
चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में हुआ बड़ा संशोधन : अब 8 घंटे पहले बनेगा आरक्षण चार्ट
EQ (Emergency Quota) जारी करने की समय-सारणी में भी परिवर्तन
रेलवे बोर्ड द्वारा आरक्षण चार्ट तैयार करने के संबंध में नये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, पहले आरक्षण चार्ट की तैयारी प्राथमिकता के आधार पर कम से कम 8 घंटे पहले की जाएगी। यह नियम 14/15 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा।
नए संशोधन निम्न होंगे :
जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय 05:00 बजे सुबह से 14:00 बजे दोपहर के बीच है, उनका पहला आरक्षण चार्ट पिछले दिन रात 9:00 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
जिन ट्रेनों का प्रस्थान 14:00 बजे दोपहर से 23:59 रात तथा 00:00 से 05:00 बजे सुबह के बीच है, उनका पहला चार्ट प्राथमिकता के अनुसार 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
द्वितीय आरक्षण चार्ट की तैयारी की वर्तमान व्यवस्था यथावत बनी रहेगी।
ये निर्देश रिमोट लोकेशनों (Remote Locations) पर चार्टिंग के लिए भी लागू होंगे।
HO कोटा की अग्रिम रिलीज और EQ आवेदन की समय-सीमा:
चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बदलाव के अनुसार, EQ (आपातकालीन कोटा) के आवेदन समय में भी बदलाव किया गया है। EQ के लिए आवेदन निम्नानुसार समय से पहले प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा:
EQ के लिए आवेदन निम्नानुसार प्रस्तुत करना होगा :
प्रस्थान समय
(निर्धारित समयानुसार)
कार्य दिवसों पर आवेदन की समय-सीमा
शनिवार, रविवार एवं अवकाश पर आवेदन की समय-सीमा
00:00 से 04:00 बजे
ट्रेन प्रस्थान के एक दिन पूर्व 14:00 बजे तक
ट्रेन प्रस्थान के एक दिन पूर्व 14:00 बजे तक
04:00 से 19:00 बजे
ट्रेन प्रस्थान के एक दिन पूर्व 16:00 बजे तक
ट्रेन प्रस्थान के एक दिन पूर्व 14:00 बजे तक
19:00 से 21:00 बजे
ट्रेन प्रस्थान वाले दिन 10:00 बजे तक
ट्रेन प्रस्थान वाले दिन 10:00 बजे तक
21:00 से 23:59 बजे
ट्रेन प्रस्थान वाले दिन 12:00 बजे तक
ट्रेन प्रस्थान वाले दिन 12:00 बजे तक
(2)
झाँसी मंडल के मुरैना स्टेशन पर चला वृहद टिकट जांच अभियान
झाँसी मंडल के मुरैना स्टेशन पर पर दिनांक 12.07.2025 को बिना टिकट यात्रा की रोकथाम, यात्रियों में अनुशासन की भावना जागृत करने तथा रेल सेवा को अधिक सुव्यवस्थित एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक वृहद टिकट जांच अभियान चलाया गया।
यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान के दौरान टिकट निरीक्षण दल एवं रेल सुरक्षा बल की संयुक्त टीमों ने न केवल ट्रेनों में सघन जांच की, बल्कि स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, खानपान स्टॉलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी बारीकी से निगरानी रखी।
अभियान की व्यापकता का प्रत्यक्ष प्रमाण यह था कि टिकट काउंटरों पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यात्रियों में वैध टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता में वृद्धि हुई है।
इस विशेष जांच अभियान के अंतर्गत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे कृत्यों में लिप्त 137 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹ 75560/- का जुर्माना वसूल कर रेलवे राजस्व में योगदान दिया गया।
अभियान की सफलता में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक रामकेश मीना, रामनरेश मीना, प्रियंक पुरोहित, आर के छारी, अरुण सचान, रविन्द्र जातव, दीपक कुमार, गोविन्द भदौरिया तथा रेल सुरक्षा बल के जवानों सहित अन्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
झाँसी मंडल द्वारा यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए इस प्रकार के टिकट जांच अभियानों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया गया है।
(3)
रेल संरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु मोबाइल वीडियो वैन का अभियान जारी
झाँसी मंडल में रेल संरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से आम जन एवं रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल संरक्षा से संबंधित नियमों एवं सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया।
यह जागरूकता कार्यक्रम संरक्षा सलाहकार नीलू कुमार के निर्देशन में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – ग्वालियर सैक्शन के अंतर्गत डबरा, गेट संख्या प.394/टी, अग्रसेन चौक, आन्तरि नगर पंचायत में आयोजित किया गया।
इस दौरान मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से आडियो-विजुअल प्रणाली द्वारा रेल पथ पार करते समय की सावधानियाँ, अनधिकृत क्रॉसिंग का उपयोग न करने, रेलवे संपत्ति की सुरक्षा, तथा बच्चों एवं बुजुर्गों को विशेष ध्यान देने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।
रेल प्रशासन का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रेल दुर्घटनाओं को रोकना तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।