• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नवनियुक्त एसडीएम अतुल कुमार ने पदभार ग्रहण कर बताईं प्राथमिकताएं*

ByNeeraj sahu

Jul 7, 2025

नवनियुक्त एसडीएम अतुल कुमार ने पदभार ग्रहण कर बताईं प्राथमिकताएं

जनसुनवाई और राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण को बताया मुख्य लक्ष्य

जालौन :० कालपी, प्रशासनिक फेरबदल के तहत नियुक्त पीसीएस अधिकारी अतुल कुमार ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कालपी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। तहसील कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर प्रशासनिक कार्यों की रूपरेखा तैयार की। नवनियुक्त उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला और मुकेश कुमार सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों से मुलाकात कर विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अधिवक्ताओं और नागरिकों से संवाद करते हुए अपने प्राथमिक लक्ष्य साझा किए।

एसडीएम ने कहा कि कालपी क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं है, क्योंकि पूर्व में मैं यहां एसडीएम न्यायिक के रूप में कार्य कर चुका हूं। अब प्रशासनिक दायित्वों के साथ आमजन की समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना और लंबित राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। फरियादियों और जरूरतमंदों के लिए कार्यालय के द्वार सदैव खुले रहेंगे।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in

You missed