*वृहद रोजगार मेला राजकीय आई०टी०आई०परिसर, झाँसी में सम्पन्न*
———————
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन कार्यालय (झाँसी) के संयुक्त तत्वाधान में आज वृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई०टी०आई०परिसर, झाँसी में किया गया।
वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन एस. के. श्रीवास्तव, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा फीता काट कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद स्तर से लेकर अन्य प्रदेशों की प्रतिष्ठित लगभग 20 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में लगभग 900 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 711 अभ्यर्थियों का उनकी योग्यता अनुसार चयन किया गया ।
कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य एस. के. श्रीवास्तव ने बताया कि भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा के माध्यम से नवीन अवसरों का लाभ उठाने के तैयार कर रहा है साथ ही रोजगार प्रदान करने वाले पारम्परिक क्षेत्रों को भी मजबूत किया जा रहा है जबकि रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले नये क्षेत्रों को भी बढ़ाया जा रहा है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में आशीष दुबे ई०-संयुक्त निदेशक, एस. के. श्रीवास्तव नोडल प्रधानाचार्य, वसीम मुहम्मद सेवायोजन अधिकारी, खेमचन्द्र-सेवायोजन कार्यालय, आदर्श श्रीवास्तव, नीरज कुमार यादव-मैनेजर, आदित्य सिंह-डिस्ट्रिक मैनेजर, आई०टी०आई० स्टॉफ जितेन्द्र सिंह, आशीष पाण्डे व आई०टी०आई० व कौशल विकास मिशन स्टॉफ एवं जिला सेवायोजन कार्यालय का सहयोग रहा ।