सीएम के 9 को संभावित सतोह दौरे को लेकर कमिश्नर व डीआईजी ने किया निरीक्षण
कोंच। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय का ड्रीम प्रोजेक्ट सतोह में नून नदी के पुनर्जीवन की ख्याति शासन तक जा पहुंची है। इस नदी के पुनर्जीवन के लिए जिस तरह से भगीरथ प्रयास किए जा रहे हैं उसे देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 9 जुलाई को तहसील क्षेत्र के सतोह गांव का दौरा कर सकते हैं। इस तरह की अटकलों के बीच शुक्रवार को झांसी मंडल के कमिश्नर विमल कुमार दुबे एवं डीआईजी झांसी केशव कुमार चौधरी ने अधीनस्थों के साथ सतोह पहुंच कर स्थिति का अवलोकन किया और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम राजेश कुमार पांडे, एसडीएम ज्योति सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र का सतोह गांव आजकल नून नदी को लेकर सुर्खियों में है। लुप्त प्राय इस नून नदी को पुनर्जीवित करने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने शानदार पहल करते हुए श्रमदान के माध्यम से जो मुहिम शुरू की है वह फलीभूत होती दिखाई दे रही है। इस नदी के अस्तित्व में आने से इसके तटवर्ती इलाकों के किसानों को काफी फायदा होगा।