• Thu. Jul 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 ** 29 जून 2025 को नगर के 24 केंद्रों पर आयोजित होगी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। की मुख्य परीक्षा (लिखित) की परीक्षा,10848 अभ्यर्थी होंगे शामिल

ByNeeraj sahu

Jul 1, 2025
 ** उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा (लिखित) शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सदस्य  उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सुरेश चन्द्र ने दिया प्रशिक्षण
 ** नकलविहीन,सुचिता और शान्तिपूर्ण तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराया जाना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता:- सदस्य उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
 ** परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी शामिल ना हो, कक्ष निरीक्षक इसे सख्ती से सुनिश्चित करें
 ** जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित वॉइस रिकॉर्डर लगाना अनिवार्य, परीक्षा में एंड्राइड फोन/इलेक्ट्रॉनिक गजट पूर्णतः प्रतिबंधित
 ** परीक्षा के दौरान सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर ही रहेंगे
 ** परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, पेयजल तथा शौचालय की सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये
 ** जनपद में द0प्र0स0 की धारा- 163 प्रभावी, अधिकारी/मजिस्ट्रेट सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं
     सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य सुरेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में दिनांक 29 जून 2025 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। मुख्य परीक्षा (लिखित) जनपद में आयोजित की जा रही है। मुख्य परीक्षा (लिखित) नगर के 24 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में पूर्वाहन 10:00 से 12:00 बजे तक आयोजित होगी ।
     बैठक में सदस्य उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सुरेश चंद्र ने उपस्थित समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए कक्ष निरीक्षक एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच करें।
     नगर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। मुख्य परीक्षा (लिखित) की परीक्षा 24 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। एक दिवसीय परीक्षा में जनपद में 10848 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा की संवेदनशीलता को बताते हुए निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों का सत्यापन सुनिश्चित कर लें ताकि कोई भी कमी ना रहे,साथ ही यह अवश्य देख लें कि परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें।
     उन्होंने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने एवं परीक्षा को पारदर्शी/ नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु दिए गए प्रशिक्षण में स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा, उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी फोन लेकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं करेगा। नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली जाए, उन्होंने विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उनके सामान को। सुरक्षित रखे जाने की निःशुल्क व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा किए जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एस पी सिटी से अनुरोध किया।
     सदस्य उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपने संबोधन में कहा कि दिनांक 29 जून, 2025 को जनपद में सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। मुख्य परीक्षा (लिखित) प्रस्तावित है। यह परीक्षा एक पाली में 24 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में 10848 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। जनपद में भी अभ्यर्थियों का मूवमेंट होगा। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसलिये रेलवे व परिवहन विभाग के अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की भी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने परीक्षा में महिला अभ्यर्थी भी शामिल होंगी, उनकी सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला आरक्षण की तैनाती अवश्य निश्चित की जाए।
   उन्होंने कहा कि परीक्षा के संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। परीक्षा केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। कक्ष निरीक्षकों की अच्छी तरह से ब्रीफिंग और ट्रेनिंग करा दी जाये। परीक्षा रविवार को हो रही है, इसलिये परीक्षा सामग्री को समय से सेंटर्स पर पहुंचाने की व्यवस्था अभी से कर ली जाये।
     उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा को पूर्ण सुचिता, पारदर्शी एवं नकल विहीन कराए जाने हेतु दिए गए प्रशिक्षण में उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापकों सहित सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट को प्रश्न पत्रों को खोलने, परीक्षा समाप्ति के बाद आंसर सीट की पैकिंग, सीसीटीवी कैमरे की फिक्सिंग, परीक्षा के पूर्व की व्यवस्थाएँ के साथ ही परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक  रति वर्मा, सतीश कुमार सिंह, मिलन गुप्ता एवं मयूर गर्ग ने विशेष बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।
       इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, सी एम ओ डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय,एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा, उपायुक्त मनरेगा शिखर कुमार श्रीवास्तव सहित सैक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in

You missed