• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर मानवीय संवेदना और सेवा धर्म का उत्कृष्ट उदाहरण — रेलवे डॉक्टर व टिकट जांच कर्मी सम्मानित*

ByNeeraj sahu

Jul 14, 2025

(1)

आज दिनांक: 14.07.2025 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा भारतीय रेलवे की सेवा, सजगता और मानवीयता का एक अत्यंत प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करने हेतु रेलवे डॉक्टर एवं टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। यह सम्मान इनको दिनांक: 05.07.202 5 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पनवेल से गोरखपुर जा रही गाड़ी संख्या 15066 में सफर कर रही एक गर्भवती महिला का सकुशल प्रसव कराने हेतु दिया गया I

उल्लेखनीय है कि रेल मदद ऐप के माध्यम से सूचना मिलते ही झांसी कंट्रोल रूम द्वारा त्वरित एक्शन लेते हुए मेडिकल टीम को स्टेशन पर तैनात कर दिया गया। ट्रेन के झांसी पहुंचते ही रेलवे डॉक्टर, महिला टिकट जांच कर्मचारी — लिली कुशवाहा, राखी कुशवाहा, ज्योतिका साहू, कविता अग्रवाल, पाली प्रभारी पी.एन. सोनी, उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) मणि राय तथा स्टेशन पर मौजूद रेलवे डॉक्टर सुजीत कुमार ने अद्भुत समन्वय और सेवा भावना के साथ महिला की मदद की। इस दौरान संयोगवश स्टेशन से गुज़र रहे आर्मी डॉक्टर रोहित बाचवाला ने भी हर संभव मदद कर मानवीय संवेदना प्रस्तुत की I

रेलवे की टीम ने प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित डिलीवरी कराई और महिला ने एक स्वस्थ कन्या शिशु को जन्म दिया। इस दौरान श्रीमती लिली कुशवाहा ने असाधारण मानवीय संवेदनशीलता दर्शाते हुए अपने वस्त्रों की परवाह किए बिना नवजात शिशु को संभाला और माँ को सौंपा।

इस घटना ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि भारतीय रेलवे का मूलमंत्र “सेवा ही संकल्प” केवल नारा नहीं, बल्कि प्रत्येक रेलकर्मी के कर्म का आधार है। यह कार्य सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत है।

सम्मान समारोह के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप स्वरुप मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नन्दीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रेम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा आदि उपस्थित रहे I

 

(2)

झाँसी मंडल के ग्वालियर-भिंड सेक्शन में चला व्यापक टिकट जांच अभियान

झाँसी मंडल के ग्वालियर-भिंड रेल खंड पर 18 जुलाई 2025 को बिना टिकट यात्रा की रोकथाम, यात्रियों में अनुशासन की भावना जागृत करने तथा रेल सेवा को अधिक सुव्यवस्थित एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक व्यापक टिकट जांच अभियान चलाया गया।

यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में संचालित किया गया। जांच अभियान के दौरान टिकट निरीक्षण दल एवं रेल सुरक्षा बल की संयुक्त टीमों ने ट्रेनों के साथ-साथ स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, खानपान स्टॉलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी सतर्कता पूर्वक निगरानी और जांच की।

अभियान की प्रभावशीलता इस बात से परिलक्षित होती है कि टिकट काउंटरों पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वैध टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

इस विशेष टिकट जांच अभियान के अंतर्गत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने जैसे कृत्यों में संलिप्त कुल 62 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹17,270/- का जुर्माना वसूल कर रेलवे राजस्व में योगदान सुनिश्चित किया गया।

अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 64641, 64634, 19811 एवं 64642 की गहन जांच की गई।

इस अभियान की सफलता में सहायक वाणिज्य प्रबंधक आर. के. वर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रूप सिंह मीणा, चेकिंग स्टाफ बृजेंद्र कुमार मीणा तथा रेल सुरक्षा बल के जवानों सहित अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

 

(3)

रेल संरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु मोबाइल वीडियो वैन का अभियान जारी

झाँसी मंडल में रेल संरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से आम जन एवं रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल संरक्षा से संबंधित नियमों एवं सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया।

यह जागरूकता कार्यक्रम संरक्षा सलाहकार रविकांत के निर्देशन में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – ग्वालियर सैक्शन के अंतर्गत डबरा, गेट संख्या प.418/ई, पीताम्बर मंदिर रोड, अग्रसेन चौक, आन्तरि नगर पंचायत में आयोजित किया गया।

इस दौरान मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से आडियो-विजुअल प्रणाली द्वारा रेल पथ पार करते समय की सावधानियाँ, अनधिकृत क्रॉसिंग का उपयोग न करने, रेलवे संपत्ति की सुरक्षा, तथा बच्चों एवं बुजुर्गों को विशेष ध्यान देने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।

रेल प्रशासन का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रेल दुर्घटनाओं को रोकना तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

(4)

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 12447 / 12448 मानिकपुर- निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में निम्नलिखित तिथियों में एक अतिरिक्त प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच लगाया जा रहा है, यह कोच वर्तमान कोच संरचना के अतिरिक्त लगाया जा रहा है I जिसको मानिकपुर से दिनांक 20.7.25, 27.7. 25, 3.8.25, 10.8.25 तथा 17. 8.25 को लगाया जाएगा तथा निजामुद्दीन से यह कोच दिनांक 26.7.25, 28.07.25, 9.8. 25, 16.08.25 तथा 25.08.25 को लगाया जाएगा I नयी कोच संरचना इस प्रकार रहेगी : एसएलआर/दिव्यांग-01, सामान्य – 05, द्वितीय स्लीपर-06, तृतीय एसी-04, तृतीय एसी/ई-02, द्वितीय एसी-02 तथा प्रथम एसी-02 सहित कुल 23 कोच होंगे I f

Jhansidarshan.in