• Sun. Jul 13th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मा0 विधायक सदर ने किया मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ*

ByNeeraj sahu

Jul 12, 2025


—————–
झांसी : माननीय विधायक झांसी सदर रवि शर्मा के कर-कमलों द्वारा बुन्देलखण्ड महाविद्यालय (बीकेडी) में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कोचिंग के 2025-26 सत्र का शुभारंभ किया गया। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान दी तथा उन्हें इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव द्वारा छात्र एवं छात्राओं के मार्गदर्शन के साथ ही उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं का मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से संबंधित शिक्षकों से परिचय भी कराया गया।
झांसी जनपद में नि:शुल्क कोचिंग से संबंधित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना वर्ष 2021 से संचालित की जा रही है। वर्तमान में अभ्युदय कोचिंग की कक्षाएं बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) में संचालित की जाती हैं। इस योजना के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को यूपीएससी, नीट एवं जेईई परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। वर्तमान सत्र 2025-26 हेतु एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी कराया जाना भी प्रस्तावित है। सभी कक्षाएं सोमवार से प्रारंभ की जाएंगी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र एवं छात्राएं विभिन्न कोर्स में फ्री रजिस्ट्रेशन हेतु कोर्स कोआर्डिनेटर सतीश पाण्डेय के मोबाइल नंबर 8009108920 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

Jhansidarshan.in