• Thu. Jul 10th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक दर्जन से ज्यादा रेल गाड़ियों का बदला समय, यहां देखिए पूरी लिस्ट

ByNeeraj sahu

Jul 9, 2025

प्रेस विज्ञप्ति -01
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि गाड़ी सं. 09039 उधना-धनबाद विशेष गाड़ी के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है, संशोधित समय प्रारंभिक स्टेशन उधना से दिनांक 11.07.2025 से प्रभावी होगा, जिसका विवरण निम्नवत है-
स्टेशन मौजूदा समय संशोधित समय
प्रयागराज छिवकी 19:50/20:00 18:10/18:20
मिर्ज़ापुर 21:25/21:27 20:00/20:02

2.
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पूर्व में आंशिक रूप से निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों की बहाली किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
आंशिक निरस्त से निरस्त गाड़ियों की बहाली:
क्रं.सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से-तक स्टेशनों के मध्य बहल प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 51973 मथुरा -जयपुर खातीपुरा -जयपुर 13.07.25
2 51974 जयपुर -मथुरा जयपुर -खातीपुरा 13.07.25
3 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर बांदीकुई -अजमेर 13.07.25
4 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट अजमेर -बांदीकुई 13.07.25
परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों की बहाली :
क्रं.सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से-तक निर्धारित मार्ग पर बहाली प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर 12.07.25
2 12403 प्रयागराज-लालगढ़ आगरा कैंट-मथुरा- अलवर- जयपुर 12.07.25

 

 

प्रेस विज्ञप्ति -02

रेल प्रशासन द्वारा “कांवड़ मेला-2025” के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न गाड़ियों को अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
ठहराव का विवरण –
गाड़ी सं. गाड़ी का नाम आवृति अवधि स्टेशन ठहराव की अवधि
14113 सूबेदारगंज -देहरादून एक्सप्रेस दैनिक 11.07.2025
से
24.07.2025 रायवाला
मोतीचूर
ज्वालापुर 11.14/11.16
11.04/11.06
10.43/10.45
14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस सप्ताह में 02 दिन रायवाला
मोतीचूर
ज्वालापुर 17.35/17.37
17.00/17.02
15.53/15.55
14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस सप्ताह में 02 दिन रायवाला
मोतीचूर
ज्वालापुर 17.35/17.37
17.00/17.02
15.53/15.55
19565 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस साप्ताहिक रायवाला
मोतीचूर
ज्वालापुर 17.35/17.37
17.00/17.02
15.53/15.55
22659 कोचूवेली-योग नगरी ऋषिकेश सुपरफास्ट एक्सप्रेस साप्ताहिक रायवाला
मोतीचूर
ज्वालापुर 13.00/13.02
12.45/12.47
12.08/12.10
14114 देहरादून -सूबेदारगंज एक्सप्रेस दैनिक 11.07.2025
से
24.07.2025 रायवाला
मोतीचूर
ज्वालापुर 14.15/14.17
14.34/14.36
15.15/15.17
14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस सप्ताह में 02 दिन रायवाला
मोतीचूर
ज्वालापुर 07.08/07.10
07.24/07.26
07.52/07.54
14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस सप्ताह में 02 दिन रायवाला
मोतीचूर
ज्वालापुर 07.08/07.10
07.24/07.26
07.52/07.54
22660 योग नगरी ऋषिकेश- कोचूवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस साप्ताहिक रायवाला
मोतीचूर
ज्वालापुर 07.08/07.10
07.24/07.26
07.52/07.54

****नोटः ट्रेनों की समय-सारणी से सम्बन्धित जानकारी हेतु हेल्पलाइन 139 या Rail Madad Mobile App या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का प्रयोग करें।

 

 

प्रेस विज्ञप्ति-03

*भोपाल मंडल के अशोक नगर, मुंगावली, बदरवास एवं खिरकिया स्टेशन पर रेलगाड़ियों के प्रायोगिक हाल्ट का विस्तार *

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेल ,झांसी मंडल से गुजरने वाली रेलगाड़ियों का भोपाल मंडल के अशोक नगर, मुंगावली, बदरवास एवं खिरकिया स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में ठहराव प्रदान किया गया था, जिसे अब अगले आदेश तक विस्तारित कर दिया गया है। इसकी इस प्रकार है:

मुंगावली स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय-सारणी:
1. गाड़ी संख्या 19053 सूरत–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 22:18/22:20 बजे रहेगा।
2. गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर–सूरत एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय मध्य रात्रि 00:25/00:27 बजे रहेगा।

बदरवास स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय-सारणी:
1. गाड़ी संख्या 20961 उधना जंक्शन–बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 21:04/21:06 बजे रहेगा।
2. गाड़ी संख्या 20962 बनारस–उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय सुबह 06:35/06:37 बजे रहेगा।
3. गाड़ी संख्या 22193 दौण्ड जंक्शन–ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 21:04/21:06 बजे रहेगा।
4. गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर–दौण्ड जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय रात 19:18/19:20 बजे रहेगा।

खिरकिया स्टेशन पर गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव:
1. गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद–बरौनी एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 14:35 बजे पहुँचकर, 14:37 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी संख्या 19484 बरौनी–अहमदाबाद एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 23:05 बजे पहुँचकर, 23:07 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन ठहरावों का अधिकतम उपयोग करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से भी गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

प्रेस विज्ञप्ति-04
09 जुलाई 2025

रेल संरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु मोबाइल वीडियो वैन का अभियान जारी

झाँसी मंडल में रेल संरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से आम जन एवं रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल संरक्षा से संबंधित नियमों एवं सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया।

यह जागरूकता कार्यक्रम संरक्षा सलाहकार श्री एस. के. अग्रवाल, सलाहकार/सी-एड डब्ल्यू. के निर्देशन में ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सैक्शन के अंतर्गत वसई-तालबेहट/गेट संख्या प.341-ई, प्राथमिक विद्यालय वीघाखेत, उच्च प्राथमिक विद्यालय लखनपुरा, गाँव लखनपुरा, तथा बस स्टैंड मकडारी गाँव में आयोजित किया गया।

इस दौरान मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से आडियो-विजुअल प्रणाली द्वारा रेल पथ पार करते समय की सावधानियाँ, अनधिकृत क्रॉसिंग का उपयोग न करने, रेलवे संपत्ति की सुरक्षा, तथा बच्चों एवं बुजुर्गों को विशेष ध्यान देने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।

रेल प्रशासन का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रेल दुर्घटनाओं को रोकना तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Jhansidarshan.in