• Fri. Jul 11th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बोल बम के जयघोष के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था हुआ रवाना*

ByNeeraj sahu

Jul 10, 2025

*गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बोल बम के जयघोष के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था हुआ रवाना*

*बाबा बर्फानी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब*

*अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु हुए रवाना*

जालौन :० कोंच ,बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए आज श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को अमरनाथ यात्रा के लिए शिव भक्तों का एक जत्था कोंच से रवाना हुआ। यात्रा पर निकलने से पहले सभी श्रद्धालुओं ने भूतभावन भगवान भूतेश्वर मंदिर पर विधिवत विशेष पूजा-अर्चना की और “बम बम भोले” के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर पत्रकार रविकांत द्विवेदी, पत्रकार जयप्रकाश रावत (बंटे) ,पवन सोनी खिलाड़ी,सचिन सोनी , सुरेन्द्र (सोनू)पटवा, अंकित गुप्ता, शिवांशु ताम्रकार सचेंद्र यादव, विमल (बेटू)सोनी, अनूप पटेल, राघवेन्द्र निरंजन सहित कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी शिव भक्तों ने भूतभावन भगवान भूतेश्वर (शिव) का आशीर्वाद लेकर अपनी पवित्र अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ किया। इस वर्ष आतंकी हमला होने के बाद भी अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in