• Thu. Jul 10th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना हम सभी की जिम्मेदारी : मा0 प्रभारी मंत्री*

ByNeeraj sahu

Jul 9, 2025

*जनपद में “एक पेड़ मां के नाम” 2.0 के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा भूमि पूजन कर हुआ शुभारंभ, लगाये जाएंगे 01 करोड़ पौधे*

*समस्त जन प्रतिनिधियों सहित नोडल अधिकारी ने आम का पौधा लगाकर किया जनपद स्तरीय अभियान का शुभारंभ*

*हरे भरे उत्तर प्रदेश के संकल्प के साथ आगे आए, सभी नागरिक एक पेड़ मां के नाम लगाए: मा0 प्रभारी मंत्री*

*झाँसी ने निभाई “धरती मां” के प्रति जिम्मेदारी, जिलेभर में हुआ बृहद वृक्षारोपण*

*”एक पेड़ मां के नाम” अभियान-पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और मातृ सम्मान का अद्भुत संगम: मा0 प्रभारी मंत्री*

————————
झांसी : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत आज जनपद में एनएच-44 बीएचईएल के समीप जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया।
राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तर प्रदेश तथा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति और शासन द्वारा नामित प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं जनपद नोडल अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं जनपद के समस्त जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलेभर में वृक्षारोपण अभियान का भूमि पूजन करते हुए शुरुआत हुई, जिसमें सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में नागरिकों की सहभागिता से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रतिभाग करते हुए कहा कि प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अंग बनना चाहिए। वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह जल संरक्षण, कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषण, पर्यावरण संतुलन, छाया, फल, औषधीय गुण एवं भवन निर्माण सामग्री के प्रमुख स्रोत हैं। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि पौधों की नियमित सिंचाई, सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करें। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में 37 करोड़ पौधों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए हर व्यक्ति को पौधे लगाने के संकल्प के साथ आगे आना होगा ताकि उत्तर प्रदेश में हरित क्रांति लाई जा सके।
मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग धर्मवीर प्रजापति ने अपने उद्बोधन में उपस्थित स्कूली बच्चों को प्रकृति से जुड़ने के लिए वृक्षारोपण करने का आव्हान किया और लगाए गए पौधे को अपने परिजन की तरह पालन पालन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी शुद्ध वातावरण में रहने लगे थे। प्रकृति शुद्ध हो गई थी, क्या हम उसका अनुसरण नहीं कर सकते? उन्होंने उपस्थित बच्चों को प्लास्टिक मुक्त जनपद बनाए जाने के लिए प्रेरित करते हुए कपड़े के थैले इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कोरोना काल के दौरान पेड़ के महत्व को बताते हुए कहा कि पीपल, नीम, तुलसी के पौधे 24 घंटे आक्सीजन देते हैं और इसके लिए हमें एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता, जबकि पंखा/एसी चलाने पर बिजली का पैसा देना पड़ता है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और मातृ सम्मान का अद्भुत संगम है। प्रदेश में 37 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है, 01 करोड़ पौधों के रोपण में झांसी वासियों की सहभागिता है। उन्होंने कहा कि पूर्व के अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य करने पर ही यह लक्ष्य आवंटित किया गया है। यह एक चुनौती है इसे सरकारी विभागों के साथ ही जन सहभागिता से पूर्ण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्रकृति के अधाधुंध दोहन से होने वाले कुप्रभाव की जानकारी दी और आने वाली पीढ़ी को सुखद भविष्य और शुद्ध पर्यावरण देने के लिए वृक्षारोपण किए जाने का अनुरोध भी किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित स्कूली बच्चों सहित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दैनिक दिनचर्या में बदलाव लाना होगा। प्रकृति का जो दोहन करते हैं उससे हमें नुकसान हो रहा, इससे बचने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान की निगरानी ओपन सोर्स सैटेलाइट इमेजिंग से की जाएगी। इससे प्रत्येक क्षेत्र में पौधों की संख्या, वृद्धि एवं जीवित रहने की दर का आंकलन सम्भव होगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन परिसर सहित नगर पंचायत क्षेत्रों में फलदार, औषधीय एवं छायादार पौधों का चयनित रोपण किया गया है। सभी विभागाध्यक्ष, स्वयंसेवी संस्थाएं, ग्राम प्रधान एवं युवा संगठन भी इस महाअभियान में योगदान दे रहे हैं। अभियान का उद्देश्य केवल रोपण तक सीमित न होकर पौधों की देखरेख, सिंचाई, सुरक्षा, ट्री गार्ड की व्यवस्था और दीर्घकालीन निगरानी सुनिश्चित करना है। मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरित प्रदेश के निर्माण हेतु यह अभियान मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान केवल वृक्षारोपण तक सीमित न होकर मां के प्रति श्रद्धा, परिवार के प्रति उत्तरदायित्व और धरती मां के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बन गया है। पौधे को मां के नाम समर्पित करने से नागरिकों में आत्मीयता, लगाव और संरक्षण का भाव विकसित हो रहा है, जो किसी भी नीति को जनआंदोलन में बदलने का वास्तविक मंत्र है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्या, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल ने भी पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश देते हुए वृक्षारोपण के महत्व को बताया और “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण कर जनपद वासियों को भी वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने नीम का पौधा लगाया, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, उप जिलाधिकारी सदर गोपेश तिवारी, मण्डलीय कमाडेण्ट होमगाड्र्स पीयूष कान्त, उप कृषि निदेशक एम0पी0सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, बीएचईएल के अधिकारियों सहित सभी विभागीय अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्कूली बच्चों ने भाग लेकर पौधारोपण किया। सभी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया, ताकि उत्तर प्रदेश हरित आच्छादन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन सके।
कार्यक्रम के समापन पर विभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य ने मा0 प्रभारी मंत्री, नोडल अधिकारी सहित समस्त जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कलाकार हरविन्द कुमार नीरज एवं रीना यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम/लोकगीत के माध्यम से वृक्षारोपण करने हेतु सभी का आव्हान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लोकभूषण पन्नालाल असर ने किया।

Jhansidarshan.in