*सर्वे के सैम्पिल द्वारा प्राप्त आंकड़ों से सम्बन्धित क्षेत्र की वास्तिविक स्थिति की जानकारी*
*प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का टीम बनाकर जनपद मुख्यालय-झांसी के आंतियाताल के पास स्थित सर्वेक्षण स्थल पर किया जा रहा सर्वेक्षण कार्य*
*मण्डल स्तरीय तीन दिवसीय ASUSE प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ उद्योग विभाग, झाँसी के मण्डलीय सभागार में*
————————-
आज असंगठित क्षेत्र की वार्षिक इकाई सर्वेक्षण (ASUSE) के मण्डल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय दिवस के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष, झांसी विकास प्राधिकरण अलोक यादव द्वारा उद्योग विभाग, झाँसी के मण्डलीय सभागार में तीन दिवसीय ASUSE प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या) एस०एन० त्रिपाठी द्वारा उपाध्यक्ष, झाँसी विकास प्राधिकरण, झॉसी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
उपाध्यक्ष, झाँसी विकास प्राधिकरण द्वारा आंकडों की सूचिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सर्वे के सैम्पिल द्वारा प्राप्त आंकड़ों से सम्बन्धित क्षेत्र की वास्तिविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होती है। सैम्पिल सर्वे की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। गुणवत्तापूर्ण आंकडे कल्याणकारी योजनाओं के निर्माण एवं कियान्वयन में अत्यन्त सहायक होते है। प्रगणक आंकड़ों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें एवं सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ सम्पन्न करें।
झाँसी मण्डल जनपद के प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का टीम बनाकर जनपद मुख्यालय-झांसी के आंतियाताल के पास स्थित सर्वेक्षण स्थल पर सर्वेक्षण कार्य किया गया तथा Schedule LSU एवं Schedule ESU भरने का प्रगणकों को स्थलीय प्रशिक्षण दिया गया। स्थलीय सर्वेक्षण प्रशिक्षण कार्य का सुपर विजन उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या), झॉसी मण्डल, झाँसी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा० अर्चना सिंह एवं सुजान सिंह लोधी द्वारा किया गया।
द्वितीय सत्र में प्रशिक्षण स्थल उद्योग विभाग, झाँसी के मण्डलीय सभागार में NSSO झाँसी कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियों द्वारा प्रगणकों के शंकाओं का समाधान किया गया तथा फील्ड में आने वाली समस्या/कठिनाईयों आदि का निराकरण विस्तार से बताया गया।
अन्त में उपनिदेशक, (अर्थ एवं संख्या) के अनुमति उपरान्त धन्यावाद सहित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। अन्त में उपनिदेशक, (अर्थ एवं संख्या), झाँसी मण्डल, झाँसी के अनुमति उपरान्त धन्यावाद सहित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
‘असंगठित क्षेत्र की वार्षिक इकाई सर्वेक्षण (ASUSE) झांसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण गोष्ठी का विकास भवन सभागार, झांसी में मुख्य अतिथि केशव कुमार चौधरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या) एस०एन० त्रिपाठी द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, झाँसी/जालौन/ललितपुर एवं सम्बन्धित पर्यवेक्षण/अपर सांख्यिकीय अधिकारी तथा सम्बन्धित प्रगणक उपस्थित अधिकारी रहे।
मण्डलीय प्रशिक्षण गोष्ठी के संयोजक उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या) एस०एन० त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में, असंगठित क्षेत्र महत्वपूर्ण है, यह क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान देने के साथ बड़ी संख्या में प्रतिष्ठान एवं रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ASUSE सर्वे कराया जा रहा है, ASUSE एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्वेक्षण है, जिसे प्रदेश का अर्थ एवं संख्या प्रभाग अपनी देखरेख में करचा रहा है। सर्वेक्षण के पश्चात प्राप्त आंकड़ों से बने रिपोर्ट के आधार पर जनपद की असंगठित क्षेत्र की वास्तिविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी तथा जिला घरेलू उत्पाद (DDP) का भी आंकलन किया जा सकेगा।
भारत सरकार के NSSO कार्यालय, झांसी के प्रशिक्षणदाता वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी तरूण कुमार एवं राममणि शुक्ल द्वारा सर्वे का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। तरूण कुमार द्वारा बताया गया कि असंगठित क्षेत्र की वार्षिक इकाई सर्वेक्षण (ASUSE) भारत सरकार द्वारा अण्डमान निकोबार द्वीप समूह को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में कराया जा रहा। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन. एस. ओ.) द्वारा वर्ष 2019 में 6 महीने के लिए प्रयोगात्मक आधार पर सर्वेक्षण शुरू किया गया था. हालांकि, कोविड के कारण, अप्रैल 2021 में एक पूर्ण वार्षिक सर्वेक्षण शुरु किया गया। वर्तमान में, अखिल भारतीय स्तर पर 24300 प्रतिदर्शी के साथ ए. एस. यू. एस. ई. 2025 (जनवरी-दिसंबर 2025) का फील्डवर्क किया जा रहा है। तीन दिवसीस कार्यक्रम में प्रथम दो दिवस प्रशिक्षण एवं अन्तिम दिवस क्षेत्र में स्थलीय सर्वे का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
दिनांक 08.07.2025 को ‘असंगठित क्षेत्र की वार्षिक इकाई सर्वेक्षण’ (ASUSE) के परिप्रेक्ष्य में मण्डल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण गोष्ठी के द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्योग विभाग, झाँसी के मण्डलीय सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि मनीष चौधरी, प्रभारी संयुक्त आयुक्त उद्योग, झाँसी मण्डल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
दिनांक 08.07.2025 के प्रथम सत्र में प्रशिक्षणदाता वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी तरूण कुमार एवं राममणि शुक्ल द्वारा असंगठित क्षेत्र की वार्षिक इकाई सर्वेक्षण (ASUSE) के प्रशिक्षण में Schedule LSU: List of Household and Non-agricultural Establishment सम्बन्धित परिभाषाओं को उदाहरणों सहित एवं प्रगणकों के सम्बन्धित प्रश्नों को विस्तार से समझाया गया। द्वितीय सत्र में Schedule ESU: List of Unicorporated Non-Agricultural Establishment सम्बन्धित परिभाषाओं को उदाहरणों सहित एवं प्रगणकों के सम्बन्धित प्रश्नों को विस्तार से समझाया गया तथा Structured three-digit product codes for goods inputs/output of schedule ESU के चयन के सम्बन्ध में विस्तार से समझाया गया। सत्र के अन्त में प्रगणकों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया।