(1)
रेलवे यात्रियों एवं रेल-पथ पार करने वाले आम जनमानस में संरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से झाँसी मंडल में दिनांक 22 जून 2025 से 17 जुलाई 2025 तक एक विशेष संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संरक्षा सलाहकारों द्वारा मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से ऑडियो-विज़ुअल तरीकों से आम लोगों को रेल सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जा रही हैं।
आज दिनांक 27 जून 2025 को संरक्षा सलाहकार \एस. के. अग्रवाल द्वारा बाँदा ,पतारा, भीमसेन, हमीरपुर रेलवे स्टेशनों के आस –पास के बाजारों ,रेलवे समपार फाटकों ,बस स्टैंडों आदि पर जन संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया |
अभियान के दौरान विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर बल दिया गया:
रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय सतर्कता बरतना
चलती ट्रेन के आसपास मोबाइल का उपयोग न करना
प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित दूरी बनाए रखना
अनधिकृत रूप से पटरियों को पार न करना
इस जनजागरूकता कार्यक्रम को स्थानीय नागरिकों, यात्रियों एवं बाजार क्षेत्रों में आम लोगों द्वारा सराहा गया तथा उन्होंने रेलवे के इस प्रयास की प्रशंसा की।
(2)
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 11086/85 ग्वालियर-एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन दिनांक: 29.06.2025 से एसएमवीटी बेंगलुरु से और दिनांक: 04.07. 2025 से ग्वालियर से किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ी संख्या 11086 ग्वालियर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस एवं 11085 एसएमवीटी बेंगलुरु – ग्वालियर एक्सप्रेस
संचालन के दिन ग्वालियर से – शुक्रवार, एसएमवीटी बेंगलुरु से– रविवार
सञ्चालन प्रारंभ तिथि ग्वालियर से 04.07.2025 से एवं एसएमवीटी बेंगलुरु से–29.06.2025 से
गाड़ी संरचना एसएलआर-1, एसएलआर/डी-1, सामान्य-4, स्लीपर-7, एसी तृतीय-4, इकॉनमी कोच -3, एसी द्वितीय -2 = 22 कोच
11086
ग्वालियर – एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन 11085
एसएमवीटी बेंगलुरु – ग्वालियर
D. 15.00(Fri) ग्वालियर जं. A.10.25(Tue)
16.30-16.32 शिवपुरी (SVPI) 07.20-07.22
18.40-18.55 गुना (GUNA) 05.15-05.30
19.30-19.32 अशोकनगर (ASKN) 03.38-03.40
21.10-21.15 बीना (BINA) 02.30-02.40
22.07-22.09 विदिशा (BHS) 00.45-00.47
23.10-23.15 भोपाल (BPL) 00.00-00.10
02.18-02.20 बैतूल (BZU) 18.26-18.28
05.50-05.55 नागपुर (NGP) 15.50-15.55
06.53-06.55 सेवाग्राम (SEGM) 14.43-14.45
08.28-08.30 चंद्रपुर (CD) 12.45-12.47
09.50-09.55 बल्हारशाह (BPQ) 12.25-12.30
10.45/10.47 सिरपुर कागजनगर (SKZR) 09.38/09.40
11.08/11.10 बेलाम्पल्ली (BPA) 08.43/08.45
13.08/13.10 काजीपेट (KZJ) 06.33/06.35
17.20/17.30 कचिगुडा (KCG) 03.25/03.35
19.18/19.20 महबूबनगर (MBNR) 01.13/01.15
20.13/20.15 गढ़वाल (GWD) 00.08/00.10
21.28/21.30 कुरनूल सिटी (KRNT) 23.18/23.20
22.55/23.00 धोने (DHNE) 22.30/22.35
01.38/01.40 अनंतपुर (ATP) 20.18/20.20
02.50-02.55 धर्मावरम (DMM) 19.40-19.50
04.22-04.24 हिन्दुपुर (HUP) 17.32-17.34
05.45-05.47 येलहनका . (YNK) 16.20-16.22
A.07.35(Sun) SMVT बंगलुरु (SMVB) D.15.50(Sun)
(3)
ग्वालियर – बरौनी के मध्य सप्ताह में दो दिन चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
ग्वालियर – बरौनी एक्सप्रेस के समान है ठहराव
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की ग्वालियर से बरौनी के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है | गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर से प्रत्येक रविवार और बुधवार को दिनांक 02.07.25 से 28.12. 25 तक कुल 52 फेरों के लिए संचालित की जाएगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04138 प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को दिनांक 03.07.2025 से 29.12.2025 तक कुल 52 फेरों के लिए संचालित की जाएगी ।
गाड़ी संख्या 04137 का ग्वालियर स्टेशन से सुबह 7:10 पर प्रस्थान करेगी तथा डबरा स्टेशन पर 7:46-7:48 बजे ठहराव लेते हुए, दतिया स्टेशन पर 8:15-8:17 बजे, झांसी स्टेशन पर 8:55-09:20 बजे, मोठ स्टेशन पर 10:50-10:52 बजे, एट स्टेशन पर 11:20-11:22 बजे, उरई स्टेशन पर 11:43-1145, कालपी स्टेशन पर 12:25-12.27 बजे, पुखरायां स्टेशन पर 12:50-12:52 बजे, गोविन्दपुरी स्टेशन पर 15:20-15:25 बजे ठहराव लेते हुए फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस, वाराणसी केंट, औधिहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमानपुर, छपरा, छपरा ग्रामीण,शाहपुर, पटौरी ठहराव लेते हुए अगले दिन सुबह 8:00 बजे अपने गंतव्य स्टेशन बरौनी पहुंचेगी l
वापसी में यह गाड़ी सुबह 9:45 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी उपरोक्त स्टेशन ठहराव लेते हुए झांसी मंडल के पुखरायां स्टेशन पर अगले दिन सुबह 4:33- 4:35 बजे ठहराव लेगी, कालपी स्टेशन पर 4:49- 4:51 बजे, उरई स्टेशन पर 5:16-5:18 बजे, एट स्टेशन पर 5:37- 5:39 बजे, मोठ स्टेशन पर 06:03-06:05 बजे, दतिया स्टेशन पर 8:12-8:14 बजे, डबरा स्टेशन पर 8:40-8:42 बजे ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्टेशन ग्वालियर समय 10:20 बजे पहुंचेगी।
कृपया उपरोक्त सुविधा का लाभ उठाएं।
(4)
आज दिनांक 27.06.2025 को सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी समिति द्वारा बाक्सिंग एवं बालिका आत्मरक्षा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के बैडमिन्टन हाॅल में किया गया। इस उदधाटन समारोह के मुख्य अतिथि सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी अशोक मीना एवं विशिष्ट अतिथि डाँ रोहित पाण्डेय निदेशक माउण्ट लिट्रा जी स्कूल एवं कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ अन्तराष्टीय हाॅकी खिलाडी सुबोध खाण्डेकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश हॉकी संघ रहे। इसके उपरान्त रेल संस्थान सचिव द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में सभी वर्ग के लगभग 50 बालक/बालिकाए प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी बहुत ही उत्कृष्ट कार्य करती आ रही है। रेल संस्थान समय समय पर खेलों के आयोजन सांस्कृतिक एवं प्रशिक्षण शिविर कार्यकृम आयोजित कर रेल कर्मचारियों के बच्चों को प्रोत्साहित करती रहती है। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने सभी बच्चो को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेल संस्थान कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, जितेन्द्र रायकवार बाक्सिग सचिव, मो0 वहीद, नंदकिशोर, नीरज त्रिपाठी ,शत्रुधन सिंह परिहार सीनियर कोच, देवेन्द्र सिंह, आदि खिलाडी उपस्थिति रहे। सभी बच्चो को प्रशिक्षण देवेन्द्र सिंह एन0आई0एस0 कोच एवं गौरव कुमार द्वारा दिया गया। आये हुये सभी अतिथियो एवं खिलाडियों का आभार रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।