सदस्य उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 15 जुलाई को*
झांसी: सदस्य उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग रमेश चन्द्र कुंडे जी का जनपद ललितपुर/झाँसी/जालौन (उरई मुख्यालय)/ औरया/कानपुर भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 15 जुलाई 2025 को अपराह्न 12 बजे से 02 बजे तक जनपद झाँसी सर्किट हाउस सभागार में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति/जनजाति समाज से जुड़ी योजनाओं / उत्पीडन से जुड़े मामले की समीक्षा बैठक व जनसुनवाई करेंगे। साथ ही अपराह्न 02 बजे से अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बालक / बालिका छात्रावास / वृद्धा आश्रम/ डूडा/सूडा द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए गतवर्षों में किये गये कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।