*महिलाओं से किया सीधा संवाद, सुनाया योगी जी का संदेश, सभी घर तक पहुँचेगा स्वच्छ पानी, मिलेगा योजनाओं का लाभ*
*वृद्ध महिला से बोले जलशक्ति मंत्री-अम्मा पानी आता है, महिला बोली- हां*
*ब्लॉक बबीना के ग्राम गुआवली की आदिवासी एवं हरिजन बस्ती का किया निरीक्षण, हर घर में पानी सप्लाई पर की प्रसन्नता व्यक्त*
*गुआवली मे पुलिस भर्ती में हुए आरक्षी की माँ को शॉल भेंट कर किया सम्मानित*
*जमीन पर बैठकर माननीय मंत्रीजी ने सुनी भगवती पत्नी वीर सिंह की बात और दिलाई पेंशन*
*चौपाल आयोजित कर पात्र लाभार्थियों को पेंशन/राशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें*
*जलशक्ति मंत्री ने विकास खंड बबीना के 05 गांवों का किया स्थलीय औचक निरीक्षण*
*निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों को दिलाया भरोसा, जहां कमियां हैं उसे तुरंत करेंगे दुरुस्त*
*जलशक्ति मंत्री व प्रमुख सचिव ने खुद पिया पानी, लोग बोले- घर-घर पहुंचा जल, तो बीमारियां हुई कम*
*स्थानीय अफसरों की सूची को दरकिनार कर, मंत्री व प्रमुख सचिव ने खुद चुने गांव और किया औचक निरीक्षण*
*तेज बारिश में भी नहीं रूका मा0 जलशक्ति मंत्री का औचक निरीक्षण, दलित बस्तियों में पहुंचकर लोगों से जानी नल से जलापूर्ति की जमीनी हकीकत*
————————
झांसी: जनपद के हर गांव तक नल से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए आज मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उ0प्र0 स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन व जिला प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान मा0 जलशक्ति मंत्री जी ने कहा कि बुंदेलखंड में अब पेयजल की किल्लत नहीं होगी, घर-घर नल से जल पहुंचाने के वादे को पूरा किया है। जलशक्ति मंत्री ने खुद पानी पिया और ग्रामीणों से बोले कि घर-घर जल पहुंचा तो बीमारियां कम हुई। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जलशक्ति मंत्री व प्रमुख सचिव सचिव नमामि गंगे ने पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए मौके पर ही नल का पानी पिया। बबीना ब्लॉक के खजरहा खुर्द गांव में जलशक्ति मंत्री ने नल से पानी पीने के बाद लोगों से पूछा कि क्या ऐसा ही पानी आपको रोजाना मिलता है। इस बार ग्रामीणवासियों ने हां में उत्तर दिया।
इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विकासखण्ड बबीना के 05 गांवों का निरीक्षण कर स्थानीय आमजन विशेष रूप से महिलाओं से संवाद स्थापित कर जलापूर्ति की वास्तविक स्थिति के बारे में जाना। योजना का निरीक्षण करते हुए मा0 जलशक्ति मंत्री ने कहा के जनपद के अधिकतर घरों में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जो शेष बचे घर हैं, उनमें भी काम तेज गति से पूर्ण किया जा रहा है, जल्द ही वहां भी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। भ्रमण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक जल संयोजन लगाए जाने के निर्देश दिए। मिशन मोड पर किए गए इस निरीक्षण का उद्देशय जनपद झाँसी सहित बुंदेलखंड के हर गांवों में नल से जलापूर्ति सुनिश्चित करना है।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उ0प्र0 अनुराग श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) डॉ राजशेखर, जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल एवं ग्राम प्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी मृदुल चैधरी ने बताया गया कि जनपद में 10 परियोजनाएं संचालित हैं,जिनसें लगभग 11लाख से अधिक आबादी के लिए 02 लाख 14 हजार से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संयोजन दिए गए। मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि उक्त पेयजल परियोजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर तक शुद्ध पेयजल की पहुंच सुनिश्चित करायें, कहीं भी पानी न पहुंचने की शिकायत नहीं आनी चाहिए और यदि कहीं समस्या है तो समय से उसका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए, पेयजल आपूर्ति में कोई भी बाधा नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने भ्रमण हेतु जनपद के विकासखण्ड बबीना के 05 ग्राम किल्चवारा खुर्द, मानपुर, खजराहा खुर्द, खजराहा बुजुर्ग एवं गुआवली में भ्रमण किया और स्थानीय ग्रामीण जन विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं से कितने घंटे पानी की सप्लाई आती है की जानकारी ली। ज्यादातर स्थानीय लोग पानी की सप्लाई से संतुष्ट दिखे। इस दौरान ग्रामवासियों ने जलशक्ति मंत्री को हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में घर-घर जल पहुंचाने के लिए चलाई जा रही इस योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले। इसे सुनिश्चित करने के लिए मैं आपके बीच हूं, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी जी का संदेश सुनाया।
विकासखंड बबीना के ग्राम गुआवली में ग्राम समूह पेयजल योजना के निरीक्षण में मा0 मंत्री जी ने आदिवासी बस्ती एवं हरिजन बस्ती का निरीक्षण किया और घर-घर तक शुद्धपेय की पहुंचने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ‘‘घर-घर जल पहुंचे, इसे सुनिश्चित कराने के लिए आज हम आपके बीच आयें हैं, मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि गांव के गरीब, किसान एवं हरिजन, आदिवासीध्सहरिया जनजाति के घरों तक जल, सभी को पक्का मकान, सभी को शौचालय, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान योजनान्तर्गत 05 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ मिले, सरकार के 11 साल के कार्यकाल में ये सुविधाएं निष्पक्ष रुप से मिल रही हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए निर्देश पर ही बुन्देलखण्ड में पेयजल परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है, जिसके चलते हम ग्रामों का दौरा कर रहे हैं, यहां अधिकांश ग्रामों में पानी पहुंच रहा है, शुद्ध पानी की पहुंच से लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी मिल रहा है, बीमारियां भी ठीक हो रही हैं।’’ उन्होंने बरसात के पानी को संरक्षित कर उपयोग करने पर बल दिया और कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक जल संयोजन एवं विभिन्न योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए ।
मा0 जलशक्ति मंत्री द्वारा अलग-अलग गांवों में किए निरीक्षण में कुछ शिकायतें भी मिलीं। जिस पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने स्थानीय अधिकारियों को सुधार करने के निर्देश दिए। दौरे में आई मुख्य शिकायतों में कुछ ऊंचाई वाली जगहों पर लो प्रेशर से जलापूर्ति की दिक्कतों के बारे में लोगों ने बताया। जिस पर मा0 मंत्री ने निर्देश दिए कि अतिरिक्त पंप लगाकर लो प्रेशर की समस्या को दूर किया जाए। कुछ जगहों पर लो प्रेशर, तो कहीं पाइप टूटने या लीकेज की समस्या के बारे में भी स्थानीय लोगों ने बताया। जिसे तुरंत ठीक करने के निर्देश जलशक्ति मंत्री ने दिए।
ग्राम गुआवली भ्रमण के दौरान मा0 मंत्री जी ने पैदल भ्रमण कर ग्रामीण महिलाओं से संवाद किया, उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं जानी और कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने उन्हें आपके बीच भेजा है, जहां कहीं भी पानी की समस्या है उसे दुरुस्त कराया जाएगा और पेयजल योजनाओं के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाया जाएगा। भ्रमण के दौरान उन्होंने पुलिस भर्ती आरक्षी की माँ को शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
ग्राम किल्चवारा में पैदल भ्रमण के दौरान भगवती पत्नी वीर सिंह ने पेंशन दिलाए जाने कि गुहार लगाई, मा0 जल शक्ति मंत्री जी ने बैठ कर महिला की अन्य समस्याओं को सुना और तत्काल ही उन्हें पेंशन दिलाए जाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कई ग्रामीणों ने भी बताया कि वे बोर से पानी ले रहे हैं, उनके घर नल कनेक्शन नहीं हुआ है, उन्होंने मौके पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गांव में घर-घर नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर पानी पहुंचाया जाए और गांव की सफाई के साथ ही जल भराव भी नियंत्रित किया जाए, ताकि संचारी रोग न फैलें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता जल निगम राकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता जल निगम अवनीश कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण रणविजय सिंह, सहायक अभियंता जल निगम नीतेश प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।