11 जुलाई से 18 जुलाई के मध्य मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस*
*सामुदायिक भागीदारी एवं अंतर्विभागीय समन्वय से मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस*
*लक्ष्य दंपतियों को “बास्केट ऑफ च्वाइस” सुविधाएं की जाएगी प्रदान- सीएमओ*
*”मां बनने की उम्र वही, जब तन और मां की तैयारी सही” : सीएमओ*
——————-
जनपद में प्रत्येक वर्ष की भांति विश्व जनसंख्या दिवस दिनांक 11 जुलाई से 18 जुलाई के मध्य मनाया जाएगा। डॉ सुधाकर पांडेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी ने अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस बार विश्व जनसंख्या दिवस 2025 की थीम “मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही” निर्धारित की गई है। जागरूकता की कमी, लैंगिक असमानता, पुत्र की चाह, गरीबी, परिवार नियोजन साधनों के प्रति भ्रांतियां आदि अनेक कारणों से जनसंख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। सामुदायिक भागीदारी एवं अंतर्विभागीय समन्वय के द्वारा परिवार नियोजन की प्रगति बढ़ाई जा सकती है।
नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के जैन ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अंतर्गत जनपद में महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही सामुदायिक स्तर पर सास बेटा बहू सम्मेलन व जागरूकता बैठकों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस विभाग, शिक्षा विभाग तथा गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय किया जाएगा। अभियान में लक्ष्य दंपतियों को आशा कार्यकत्रियों द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ च्वाइस की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी चिकित्सा इकाइयों पर परिवार नियोजन काउंसलिंग हेतु अलग से स्टॉल लगाया जाएगा तथा विगत एक वर्ष के दौरान नव विवाहित दंपतियों को आशा के माध्यम से शगुन किट का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आईयूसीडी इंसर्शन, इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक अंतरा, महिला/ पुरुष नसबंदी आदि की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रविशंकर, डिप्टी डीआईओ डॉ अंशुमान तिवारी, जिला महिला चिकित्सालय से डॉ प्रियंका चौधरी, डॉ वैभव पुरोहित, डॉ राजेश सिंह, डॉ माता प्रसाद, डॉ के के राजपूत, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, अर्बन कोआर्डिनेटर ज़ियाउर्रहमान, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन मैत्रेय, एडीपीआरओ, एआरओ, बीपीएम, बीसीपीएम, सभी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।