*मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग हेतु सुनहरा अवसर : सीडीओ*
*कोचिंग हेतु रजिस्ट्रेशन फाॅर्म विकास भवन स्थित समाज कल्याण कार्यालय से मिलेगा*
*कोचिंग हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करें 20 जुलाई तक*
*प्रशिक्षण केन्द्र में अभ्यर्थियों के अध्ययन हेतु ए0सी0 लाइब्रेरी की निःशुल्क सुविधा मिलेगी*
*कोचिंग सम्बन्धी अधिक जानकारी-कोर्स कोआर्डिनेटर के मो0 8009108920 पर सम्पर्क करें*
———————–
झांसी : मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने झांसी जनपद वासियों को सूचित किया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिये उ0प्र0 शासन द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है, जोकि जनपद स्तर पर बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में संचालित है। उक्त कोचिंग पूरी तरह से निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कोचिंग में सत्र 2025-26 में लेखपाल, एस.एस.सी., रेलवे, यू.पी.एस.एस.एस.सी., यू.पी. पुलिस, सी.यू.ई.टी. व अन्य वनडे एग्जाम की तैयार भी करायी जानी है। पाठ्यक्रम की तैयारी हेतु सायं 03 बजे से 06 बजे तक निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। इस कोचिंग में विद्वान शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता है। साथ ही जनपद के अधिकारियों द्वारा मोटिवेशनल लेक्चर भी प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण केन्द्र पर अभ्यर्थियों के अध्ययन हेतु ए.सी. लाईब्रेरी की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने जनपद के समस्त डिग्री कॉलेजों, इण्टर कॉलेजों, व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं से अपील है कि उक्त कोचिंग में अपने छात्रों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन तत्काल करवाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठायें। कोचिंग में रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी झांसी से प्राप्त कर सकते है। कोचिंग हेतु फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 20 जुलाई 2025 है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, झांसी में अथवा कोर्स-कोऑर्डिनेटर सतीश पाण्डेय के मोबाईल नम्बर 8009108920 पर सम्पर्क कर सकते हैं।