——————————————–
झांसी : उप जिलाधिकारी मोंठ, अविनाश कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि तहसील मोंठ क्षेत्र में बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ने से रपटा पूर्णतः डूब गया है, रपटे के ऊपर इन दिनों लगातार बारिश के कारण तेज बहाव में पानी बह रहा है जिससे रपटे पर पानी चढ़ जाने से आवागमन में खतरा बढ़ गया है। आज मौके पर उपजिलाधिकारी ने तहसील टीम के साथ निरीक्षण कर रपटे को अस्थाई रूप से बंद करवा दिया है और गार्ड की ड्यूटी भी लगा दी गयी है।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि रपटे पर पानी होने के बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पार करने की कोशिश कर रहे थे, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। उसे बांस बल्लियों से अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि जब तक पानी कम न हो, तब तक वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करें। और जब तक जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता है, तब तक रपटा से आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।
मोंठ क्षेत्र के खिरियाघाट में बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ने से रपटा डूबा, तहसील प्रशासन ने की अस्थाई बंदी
