पहुंज नदी के रपटे पर पानी, प्रशासन ने की अस्थाई बंदी।
मोंठ यूपी-एमपी बॉर्डर भांडेर पर पहुज नदी के रपटे के ऊपर इन दिनों लगातार बारिश के कारण तेज बहाव में पानी बह रहा है। रपटे पर पानी चढ़ जाने से आवागमन में खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने एहतियातन रपटे को अस्थाई रूप से बंद करवा दिया है।
थाना प्रभारी संदीप वर्मा ने बताया कि रपटे पर पानी होने के बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पार करने की कोशिश कर रहे थे, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। उसे बांस बल्लियों से अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जब तक पानी कम न हो, तब तक वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करें। जब तक जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता, रपटा बंद रहेगा।