• Sun. Jul 13th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

केंद्र सरकार रोजगार सृजन की दिशा में लगातार कर रही कार्य: केंद्रीय राज्य मंत्री

ByNeeraj sahu

Jul 13, 2025

(1)

झांसी में 16वें रोजगार मेला का हुआ आयोजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51000 नियुक्ति पत्र वितरित किए

झांसी में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा तथा माननीय सांसद अनुराग शर्मा ने युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
झाँसी शहर स्थित पंडित दीनदयाल सभागार में 190 अभ्यर्थियों को प्रदान किये गए नियुक्ति पत्र

झांसी रेल मंडल द्वारा पंडित दीनदयाल सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार मेला का भव्य व सफल आयोजन किया गया। रेल मंत्रालय तथा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को इस अवसर पर नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को संबोधित किया और उन्हें सरकारी सेवा में नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने नवनियुक्त युवाओं से कहा कि विकसित भारत 2047 की संकल्पना में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। आप सभी पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ देश की सेवा करें।
झांसी के पंडित दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार बी एल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को माननीय सांसद अनुराग शर्मा, एवं मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा तथा प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एस बालचंद्र अय्यर की उपस्थिति में 201 नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। इनमें से सर्वाधिक अभ्यर्थी रेलवे विभाग से 167 (झांसी मंडल -94, प्रयागराज मंडल 73) के रहे। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा मंत्रालय, ईएसआईसी, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया, संस्कृति मंत्रालय सहित अन्य विभागों से कुल 34 अभ्यर्थी थे।
नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। रोजगार मेला इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। यह मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि जिस तरह आप सभी को पारदर्शी प्रक्रिया से रोजगार मिला है, आप भी इसी पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय सांसद झांसी – ललितपुर, अनुराग शर्मा ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। आप सभी भाग्यशाली हैं जिन्हें इस गौरवशाली देश की सेवा का करने का अवसर प्राप्त हुआ है। पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करते रहें।
मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि रोजगार मिलना हर व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल होता है। यहां कई ऐसे अभ्यर्थी मौजूद हैं जो अपने परिवार या गांव से सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं। आप सभी उन लोगों के लिए उदाहरण बनेंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे। देश सेवा करते हुए अपना भविष्य उज्जवल बनाते रहिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण सहित अन्य अधिकारीगण, संस्कृति मंत्रालय, ईएसआईसी, उच्च शिक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

(2)
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा महाराजा छत्रसाल छतरपुर एवं दरियागंज रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में आज द्वितीय दिवस दिनांक 12.07.25 को महाराजा छत्रसाल छतरपुर एवं दरिया गंज रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के प्रथम चरण में जोशी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित महाराजा छत्रसाल छतरपुर रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर वेटिंग हॉल, वीआईपी कक्ष, शौचालय, फुट ओवर ब्रिज सहित समस्त यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया एवं पार्किंग स्थलों की व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया।

जोशी ने स्टेशन पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की नक्शे एवं योजनाओं के माध्यम से समीक्षा की तथा कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति एवं समयबद्धता पर विशेष बल दिया।

इसके पश्चात उन्होंने टावर वैगन के माध्यम से महाराजा छत्रसाल छतरपुर से दरिया गंज रेलवे स्टेशन के मध्य खंड का ट्रैक ज्योमेट्री के साथ ही कर्व और ट्रैक संबंधित विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया।

दरिया गंज स्टेशन पहुंचकर महाप्रबंधक महोदय ने वेटिंग हॉल, स्टेशन मास्टर कक्ष, एवं अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर से संवाद कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली तथा सर्कुलेटिंग एरिया एवं पार्किंग व्यवस्था का भी सूक्ष्म निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जोशी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यात्री सुविधाओं की सतत निगरानी, स्वच्छता एवं विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने खजुराहो और दरियागंज के मध्य कॉर्ड लाइन का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) प्रेम प्रकाश शर्मा, गति शक्ति यूनिट के मुख्य परियोजना प्रबंधक पी. के. सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (ईस्ट) आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता /ब्रांच लाइन कुमारी रश्मि गौतम, तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज भटनागर सहित अन्य रेलवे अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in