• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान, तकनीकी एवं नवाचार के क्षेत्र में रचनात्मकता और कौशल को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर*

ByNeeraj sahu

Jul 14, 2025

*बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान, तकनीकी एवं नवाचार के क्षेत्र में रचनात्मकता और कौशल को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर*

*चयनित छात्र छात्राएं नवाचारी विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत करें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, झाँसी में 17 जुलाई तक*

*इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्रों की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, झाँसी में 24 जुलाई को*
——————–
झांसी : इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन 24 जुलाई 2025 को सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, झाँसी में आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में झाँसी जनपद के वर्ष 2023-24 के 34 एवं वर्ष 2024-25 के 93 छात्र-छात्राओं सहित ललितपुर जनपद के 50 छात्र प्रतिभाग करेंगे, कुल मिलाकर 177 छात्र-छात्राएं अपने नवाचारी विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
जनपद स्तरीय इस विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से चयनित बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान, तकनीकी एवं नवाचार के क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता और कौशल को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
जनपद के नोडल प्रभारी अजय कुमार अनुरागी ने बताया कि सभी प्रतिभागी छात्रों के मार्गदर्शन हेतु उनके विद्यालयों में नोडल शिक्षक, विज्ञान अध्यापक अथवा प्रधानाचार्य द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। साथ ही, छात्रों को मॉडल निर्माण हेतु भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ₹10 हजार की धनराशि उनके खातों में पहले ही स्थानांतरित की जा चुकी है।
बेसिक इंस्पायर नोडल सुनील द्विवेदी ने जानकारी दी है कि प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी 127 चयनित छात्रों को मॉडल निर्माण की पूर्व तैयारी हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर ने सभी संबंधित प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे छात्रों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा 21 अप्रैल 2025 को जारी आदेशानुसार यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी चयनित छात्र समय से अपने मॉडल तैयार कर 17 जुलाई 2025 तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, झाँसी को उपलब्ध करायेंगे।

Jhansidarshan.in