• Fri. Jul 11th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गांव सेसा में बुधौलिया परिवार ने कराई मां शारदा माई माता की मूर्ति स्थापना*

ByNeeraj sahu

Jul 10, 2025

गांव सेसा में बुधौलिया परिवार ने कराई मां शारदा माई माता की मूर्ति स्थापना

मोठ। तहसील क्षेत्र के गांव सेसा में मंगलवार शाम बुधौलिया परिवार द्वारा मां शारदा माई की मूर्ति को स्थापना कराई गई। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सेसा प्रांगण में विधि-विधान के साथ किया गया।मिली जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय प्रोग्राम कराया गया सभी पुरुष वा मिहिलाओ के साथ मां शारदा माई की मूर्ति को गांव में बैंड-बाजे के साथ भ्रमण कराया गया। इसके पश्चात आर्चाय पं अखिलेश त्रिपाठी , आचार्य पं निखिल द्विवेदी , पं शिवम व्यास द्वारा मंत्रोच्चार व हवन-पूजन के साथ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की गई और पारिछत निरज ,सत्येन्द्र बुधौलिया ने मां शारदा माई की पूजा अर्चना भी की

मूर्ति स्थापना के अवसर पर माहौल भक्तिमय रहा। इस मौके पर बुधौलिया परिवार के सन्तोष बुधौलिया, अयोध्या प्रसाद बुधौलिया, सुरेश बुधौलिया, संजय, पवन, अंशुल , अक्कू, राम जी, श्याम जी, गोपाल जी,शिवांस,अर्थव, समेत समस्त सेसा समाज के कई सभी आस्था से जुड़े लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू

Jhansidarshan.in