• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नफरतो का जहर, गरीब मजलूम की आवाज को दबाने का काम;रोहित रतन

By

Feb 11, 2022

 

नफरतो का जहर, गरीब मजलूम की आवाज को दबाने का काम;रोहित रतन

विधानसभा 224 मऊरानीपुर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रोहित रतन ने जनसम्पर्क ग्राम भस्नेह, ईदी, खलार, खिरिया, सेरिया, बरौसा ग्रामो में जनसम्पर्क करके जनता का आशीर्वाद प्राप्त करते हुये कहा योगीजी भाजपा सरकार भाईचारे के माहौल में नफरतो का जहर घोलने का काम कर रही हे गरीब मजलूम की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है बहुजन समाज पार्टी को जिताकर मऊरानीपुर विधानसभा से भेजे ओर बहिन मायावती के हाथो को मजबूत करने का काम करे। इस दौरान रामाधार मवई, मनोहर बरौरा, आशीष कुमार, अशोक पटेल, राकेश, शेलेंद्र, डा०रमणीक भजन, रवि, सोनू सहित सेंकडो ग्राम वासी साथ रहे। मऊरानीपुर के प्रत्याशी रोहित रतन के लिये उनके छोटे भाई डाo वैभव रतन ने ग्राम बकायन, तेंदुआ, धवारी,बेला, बसारी में जनसम्पर्क कर बहुजन समाज पार्टी को जिताने की अपील की इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पाल, परमलाल, दशरथ प्रसाद, संजय प्रधान, अनुरद्ध नौटा, अंशुल टहरौली, परमात्मा सरजी, सुनील गौतम सहित सेकडो बसपाई साथ रहे। इसी प्रकार आज रोहित रतन जी के लिए सेक्टर प्रभारी झांसी मण्डल भूपेन्द्र आर्य ने ग्राम सकरार में जनता से वोट देने की अपील की इस अवसर पर डा प्रवीण शशि,बृजेन्द्र अहिरवार, रविशंकर पाल,सरफराज खान आदि जन साथ रहे।

Jhansidarshan.in