बाल्मीकि समाज ने लिया संकल्प सीताराम को देंगे पूर्ण समर्थन बाल्मिक समाज के समस्त पदाधिकारियों ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार बाल्मिक समाज पर हुए जबकि समाज पूरी निष्ठा ईमानदारी से काम करता है उन्होंने कहा कि हाथरस उत्तर प्रदेश की बहन से दरिंदों ने बलात्कार किया भाजपा सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की कोरोना काल में भी सफाई कर्मचारी पूरी मेहनत से काम करते रहे कई कर्मचारियों की जानें गई उन कर्मचारियों के परिजनों को कोई मदद नहीं की गई इसलिए समस्त बाल्मिक समाज समाजवादी पार्टी को निष्पक्ष रुप से समर्थन देकर सीताराम कुशवाहा को विजई बनाएंगे एवं समाजवादी सरकार बनाएंगे इस अवसर पर मनीष धावरी ,महानगर उपाध्यक्ष,मनीषा क्रोशिया, सुरेंद्र बाल्मिक सागर पवार बाल्मिक सुरेश चौहान संदीप बाल्मिक गीता पवार बाल्मिक आकाश डागौर बाल्मिक अजय बाल्मिक पवन बाल्मिक राजेश बाल्मिक मोहित बाल्मिक आदि उपस्थित रहे