• Thu. Jul 10th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेलवे स्टेशन टैक्सी यूनियन द्वारा आयोजित लंगर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ० संदीप

ByNeeraj sahu

Jul 9, 2025

झाँसी। मोहर्रम के अवसर पर रेलवे स्टेशन टैक्सी यूनियन द्वारा प्रतिवर्ष लंगर का आयोजन किया जाता है यह आयोजन वर्ष 1974 से लगातार किया जा रहा है। इस आयोजन की मुख्य बात यह है कि इसमें सभी धर्म सभी जाति के लोग सहयोग करते आ रहे हैं। इस वर्ष लंगर वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी सम्मिलित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजकों द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात आने जाने वाले राहगीरों और गरीबों को भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम आयोजकों ने बताया झाँसी स्टेशन पर हमारी यूनियन प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व मुहर्रम के अवसर पर लंगर वितरण का आयोजन करती है कई वर्षों से डॉ० संदीप संरक्षक के रूप में लगातार हमारा सहयोग करते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सर्वधर्म समभाव की भावना जागृत करना है। प्रत्येक वर्ष लंगर में हजारों लोग भोजन प्राप्त करते हैं हमारे संगठन द्वारा यह कार्यक्रम लगातार जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा झाँसी सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जानी जाती है यहां प्रत्येक त्यौहार में हर धर्म हर जाति के लोग सम्मिलित होते हैं। रानी झाँसी के समय से ही धर्मनिरपेक्षता का वातावरण व्याप्त है इसका सबसे अच्छा उदाहरण यह है कि हमारे जिले में आज तक कोई भी सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है। आयोजक मंडल द्वारा प्रतिवर्ष यहां लंगर का भव्य आयोजन किया जाता है जहां सैकड़ों की संख्या में लोग भोजन प्रसादी प्राप्त करते हैं इस भव्य आयोजन के लिए मैं आयोजक मंडल को शुभकामनाएं देता हूँ। इस अवसर पर प्रमेंद्र सिंह, संदीप नामदेव, महेन्द्र रायकवार, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, राहुल रायकवार, राजू सेन, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, सुशांत गेडा, सूरज प्रसाद वर्मा, शमसुद्दीन, मोनू, सोनू, कल्लू, नेता जी, बरकत, राजू, पप्पू, सुरेश आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in