मोंठ (झाँसी )-थाना मोंठ के ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर मोहल्ला में अज्ञात चोरों के द्वारा एक मकान की हुई चोरी। जिसमें बताया गया है कि आजादनगर निवासी मानवेंद्र पुत्र रामकुमार प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे अपने मकान के एक कमरे में परिवार के साथ सो रहे थे ।कि तभी अज्ञात चोरों के द्वारा मकान पर सीढ़ी लगाकर उनके घर में रखे लाखो रुपय और जेवरात चुराकर रफूचक्कर हो गए। अज्ञात चोरों के द्वारा उनकी सूटकेश बा पर्स से जेवर और रुपए निकालकर उन्हें छत पर फेक गए। जब मंगलवार की सुबह जैसे ही परिजन जागे। तो सामान को बिखरा देख उनके होश उड़ गए ।और उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची थाना मोंठ पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में लगी हुई है।