मोंठ (झाँसी )-बिना किसी वजह के एक महिला की युवक ने मारपीट कर दी । जिसमें बताया गया है कि थाना मोठ के ग्राम पावई मे एक युवक ने महिला के साथ मारपीट कर दी। गाँव की प्रवेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये बताया ।कि वह घर के वाहर खडी थी । तभी एक युवक आया और गाली गलौच जलने लगा उसका महिला ने विरोध किया तो वह प्रिया ने लात घुसा और लाठी डंडों से उसकी मारपीट कर दी । महिला ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।