प्रेस विज्ञप्ति-01
दिनांक: 19.08.2025
मंडल रेल प्रबंधक \दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक \अमन वर्मा के नेतृत्व में झाँसी मंडल के ललितपुर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 19 अगस्त 2025 को किलेबंदी कर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों में गहन जाँच की गई। कुल 13 ट्रेनों को चेक किया गया जिसमें अनियमित यात्रा करते हुए यात्रियों पर कार्रवाई की गई।
इस अभियान के दौरान कुल 208 मामलों में कार्रवाई करते हुए लगभग ₹1,13,700/- का जुर्माना वसूल किया गया।
इस चेकिंग अभियान में चेकिंग स्टाफ संजय कुमार सोनकर, सोनू राय, सुरेश चंद्र वैश्य, सैयद ताज अब्बास, आशीष कटारे, प्रदीप श्रीवास, जितेंद्र सिंह अहिरवार, प्रगति यादव एवं सूरज कुमार साहू उपस्थित रहे।
रेल प्रशासन द्वारा इस प्रकार की चेकिंग निरंतर चलाई जा रही है। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के समय वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें।
प्रेस विज्ञप्ति-02
दिनांक : 19.08.2025
रेलवे समपार पर मरम्मत कार्य हेतु यातायात व्यवस्था में परिवर्तन
झाँसी- कानपुर रेलखण्ड (परीक्षा-चिरगांव स्टेशनों के मध्य) स्थित रेलवे समपार संख्या 131 पर रेलवे मरम्मत (ओवर हॉलिंग) कार्य दिनांक 23.08.2025 से 25.08.2025 तक किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्य के चलते दिनांक 23.08.2025 सुबह 08:00 बजे से दिनांक 25.08.2025 शाम 20:00 बजे तक उक्त समपार पर सभी प्रकार का सड़क यातायात बंद रहेगा।
इस अवधि में सड़क यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में समपार संख्या 129 टी एवं 133 का उपयोग किया जा सकेगा।
रेल प्रशासन आमजन से अपील करता है कि दिनांक 23 अगस्त से 25 अगस्त तक समपार संख्या 131 पर यातायात न करें तथा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन खेद प्रकट करता है और आमजन से सहयोग की अपेक्षा करता है।