• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मण्डलायुक्त की अनूठी पहल….शिक्षा के साथ स्वस्थ जीवन जरुरी

ByNeeraj sahu

Aug 4, 2025
मण्डलायुक्त की अनूठी पहल….शिक्षा के साथ स्वस्थ जीवन जरुरी
*सर्पदंश की घटना होने पर झाड़-फूंक में समय खराब न करें, तुरन्त नजदीकी अस्पताल ले जाकर इलाज करायें: मण्डलायुक्त*
*बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण सन्दर्भ पुस्तिका का विमोचन किया गया*
*मण्डल के तीनों जनपदों के सभी स्कूल/काॅलेजों में तीन दिवसीय विद्यार्थियों में जीवन रक्षा कौशल हेतु बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण 18, 19, 20 अगस्त को*
*सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी स्कूल/काॅलेजों के प्रधानाचार्य/शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण देंगे*
*सभी स्कूल/काॅलेजों में साइबर फ्राॅड, रोड सेफ्टी, की जानकारी दी जायेगी: डीआईजी*
*सभी स्कूल/काॅलजों में टेली मानस सेवा हेल्पलाइन नम्बर 14416 को चस्पा करायें*
*कोई परेशानी आने पर टेली मानस सेवा हेल्पलाइन नम्बर 14416 तुरंत डायल करें*
*हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत सर्वाधिक सेल्फी लेकर झांसी मण्डल को प्रथम बनायें*
*छात्रवृत्ति वितरण की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार विद्यार्थियों को कोई समस्या न हों*
*छात्रवृत्ति सम्बन्धी शंकाओं के समाधान हेतु मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न*
————————-
       झांसी : मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर व जालौन में बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को गम्भीरता से लेते हुये मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने अनूठी पहल करते हुये पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने हेतु छात्रवृत्ति वितरण में शंकाओं के समाधान सम्बन्धी कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आमंत्रित कर इस कार्यशाला को और अधिक प्रभावशाली एवं जन उपयोगी बनाया। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो स्वयं के साथ दूसरों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध करा सके।
        कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया और चिकित्सा विभाग द्वारा विद्यार्थियों में जीवन रक्षा कौशल हेतु बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण सन्दर्भ पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस पुस्तिका में प्राथमिक चिकित्सा, आपात स्थिति से निपटने, चिकित्सा सहायता पहुंचने से पहले की जाने वाली गतिविधियां, विभिन्न आपात स्थितियों में टेली मानस सेवा हेल्पलाइन नम्बर-14416, पुलिस-112, फायर-101, लेबर एम्बुलेंस-102, जनरल इमरजेंसी एम्बुलेंस-108, डिजास्टर हेल्पलाइन-1070, वूमेन हेल्पलाइन-1090, चाईल्ड हेल्पलाइन-1098 को विस्तार से दर्शाया गया हैं।
         मण्डलायुक्त ने कहा कि जब बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो निश्चित रुप से उसका पढाई में भी अच्छा मन लगेगा। उन्होने बताया कि मण्डल के तीन जनपदों (झांसी, ललितपुर व जालौन) के सभी स्कूल/काॅलेजों में दिनांक 18, 19, 20 अगस्त 2025 को तीन दिवसीय विद्यार्थियों में जीवन रक्षा कौशल हेतु बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) अपने क्षेत्र के स्कूल/काॅलेजों के प्रधानाचार्य/शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण देंगे। आकस्मिकता की स्थिति में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या आने पर घबराने की बजाय तत्कालिक उपचार/उपयोग की जानकारी दी जायेगी, जिससे किसी भी क्षेत्र, घर-परिवार में कोई समस्या आने पर घबराने के बजाय साहस का परिचय देते हुये आकस्मिकता का लाभ प्रदान कर सकें। उन्होने यह भी बताया कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को प्रशिक्षण के उपरान्त बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
          मण्डलायुक्त ने बताया कि बहुत सी ऐसी स्थितियां होती है, जिसमें व्यक्ति तुरंत अस्पताल या डाॅक्टर के पास पहुंच पाना मुमकिन नहीं होता है, ऐसे में प्राथमिक उपचार की मदद से लोगों की जान बचाई जा सकती है, क्योंकि अगर रोगी को उसके हाल पर छोड़ दिया जाता है और लम्बे समय तक उसे कोई उपचार नहीं मिल पाता है, तो इससे व्यक्ति की मौत हो सकती है। ऐसे में लोगों के बीच प्राथमिक उपचार को लेकर जागरुकता बहुत जरुरी है। उन्होने बताया कि प्राथमिक उपचार का उपयोग किसी घायल या बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने के पहले उसकी जान बचाने के लिए कर सकते है।
         मण्डलायुक्त ने सर्पदंश से होने वाली असामयिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि सर्पदंश की घटना होने पर झाड़-फूंक में समय खराब न करें और तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाकर इलाज करायें। उन्होने बताया कि सभी सीएचसी/पीएचसी पर सर्पदंश एण्टी स्नेक वेनम की उपलब्धता है।
         मण्डलायुक्त ने यह भी बताया कि छोटी-छोटी बातों पर सुसाइड की घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है, जो कि समझदारी नहीं हैं। उन्होने इन घटनाओं को रोकने/कमी लाने के लिए सभी स्कूल/काॅलजों में टेली मानस सेवा हेल्पलाइन नम्बर-14416, पुलिस-112, फायर-101, लेबर एम्बुलेंस-102, जनरल इमरजेंसी एम्बुलेंस-108, डिजास्टर हेल्पलाइन-1070, वूमेन हेल्पलाइन-1090, चाईल्ड हेल्पलाइन-1098 को चस्पा कराने के निर्देश दिये, जिससे सुसाइड जैसी घटनाओं रोकने में टेली मानस सेवा हेल्पलाइन नम्बर से कठिनाईयों का समाधान हो सकेगा। उन्होने आमजनमानस से अपील करते हुये कोई परेशानी आने पर टेली मानस सेवा हेल्पलाइन नम्बर डायल करने का अनुरोध किया है।
         मण्डलायुक्त ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा हर घर तिरंगा की समीक्षा करते हुये दिनांक 02 से 08 अगस्त, 09 से 12 अगस्त एवं 13 से 15 अगस्त 2025 तक तीनों चरणों में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत देश में तिरंगा के साथ सर्वाधिक सेल्फी लेने पर उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान मिला था। उन्होने उपस्थित शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 10 लोगों के साथ तिरंगा के साथ सर्वाधिक सेल्फी लेकर झांसी मण्डल को प्रथम बनायें।
         पुलिस उप महानिरीक्षक श्री केशव कुुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान में साइबर फ्राॅड/क्राइम का ग्राफ्स बढ़ रहा है जिस पर नियंत्रण के लिए जागरुकता बहुत जरुरी है। उन्होने बताया कि सभी स्कूल/काॅलेजों में साइबर फ्राॅड रोकने की विस्तृत जानकारी के साथ ही युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु रोड सेफ्टी की जानकारी दी जायेगी।
         छात्रवृत्ति वितरण सम्बन्धी जानकारी देने के लिए मण्डलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें झांसी, ललितपुर व जालौन तीनों जनपदों के शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में लखनऊ समाज कल्याण निदेशालय से आये सहायक निदेशक श्री सिद्वार्थ मिश्रा, उप निदेशक श्री ए0के0 सिंह द्वारा छात्रवृत्ति के नियमों में किये गये संशोधनों के साथ-साथ नियमावली और समय सारणी के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि छात्रवृत्ति वितरण की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार विद्यार्थियों को कोई समस्या न हों। इस कार्यशाला में सभी स्कूल/काॅलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 सुमन, संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री राजू राणा, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एस0एन0 त्रिपाठी, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण मो0 तारिक, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रती वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव, एसीएमओ डाॅ0 एन0के0जैन, डाॅ0 उत्सव राज, डाॅ0 हेमा शोभने, मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक श्री आनन्द चौबे सहित तीनों जनपदों के शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन आशमा खान द्वारा किया गया।
Jhansidarshan.in