• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेलवे ट्रैक को अनाधिकृत रुप से पार करने वालों पर झांसी रेल मंडल सख्त,अप्रैल – जून 2025 में 395 लोगों को पकड़ा, ₹95200 का जुर्माना वसूला

ByNeeraj sahu

Jul 26, 2025
रेलवे ट्रैक को अनाधिकृत रुप से पार करने वालों पर झांसी रेल मंडल सख्त*
*अप्रैल – जून 2025 में 395 लोगों को पकड़ा, ₹95200 का जुर्माना वसूला*
झांसी, 24.07.25। झांसी रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। रेल ट्रैक तथा अन्य संवेदनशील स्थानों के आसपास घूमने वाले वाले लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

झांसी मंडल द्वारा अप्रैल 2025 से जून 2025 तक 395 लोगों पर कार्रवाई करते हुए ₹95200 का जुर्माना वसूला गया है। यह सभी लोग रेल लाइन के आसपास अनाधिकृत रूप से घूमते हुए पाए गए थे। उरई में 115, ग्वालियर में 93, चित्रकूट में 48, झांसी में 19 मामले पकड़े गए। इनके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी लोग पकड़े गए। इनमें से कुछ मामले रेल ट्रैक तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर रील बनाने से संबंधित भी हैं।

रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेल यात्रियों या फिर रेल पटरियों से पैदल गुजरने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है कि गलत तरीके से लोग रेलवे लाइन को पार नहीं करें। इसको लेकर अभियान चलाए जाते हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा भी गश्त करते हुए लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर किया जाता है।

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रेलवे द्वारा सुरक्षा और संरक्षा की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। रेलवे के द्वारा समय-समय पर अनाउंसमेंट की मदद से लोगों को जागरूक किया जाता है कि वह इस तरह से रेलवे लाइन क्रॉस ना करें। नियम ना मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

(2)
*40 साल पुराने OHE वायर को बदलने का कार्य जारी*

*ज्वाइंटलेस कॉन्टैक्ट वायर किए जा रहे प्रतिस्थापित*

झांसी, 24.07.25। झांसी रेल मंडल द्वारा रेलयात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में लगातार कार्य जा रहा है। मंडल में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। पुरानी हो चुकी वस्तुओं को बदलने और नवीन वस्तुओं को स्थापित करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में ओवरहेड (OHE) वायर को बदलने का भी कार्य किया जा रहा है।

मंडल के विद्युत विभाग द्वारा NICCO मेक ज्वाइंट कॉन्टैक्ट वायर के स्थान पर ज्वाइंटलेस कॉन्टैक्ट वायर लगाए जा रहे हैं। वर्ष 1985-86 में जब रेलट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य शुरु किया गया तब पुरानी
टेक्नोलॉजी के कारण 1500 मीटर OHE वायर (एक ड्रम)  की लंबाई में कई जगहों पर ब्रेज़िंग ज्वाइंट लगाए जाते थे। इस वजह से कई बार OHE वायर टूटने की शिकायत आती थी।

इस समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा बिना किसी ज्वॉइंट वाले(ज्वाइंट लेस) कॉन्टैक्ट वायर लगाए जा रहे हैं।प्रथम फेस में 28 किलोमीटर ट्रैक पर ज्वाइंटलेस कॉन्टैक्ट वायर लगा दिए गए हैं। दूसरे फेस में 120 किलोमीटर ट्रैक पर वायर बदलने का काम प्रस्तावित है। इसमें से 44.3 किलोमीटर कार्य संपन्न हो चुका है। शेष कार्य मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रेलवे आधुनिक हो रहा है। जरूरत के अनुसार आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं। बगैर जॉइंट वाले कॉन्टैक्ट वायर के प्रतिस्थापन उपरांत OHE failure से होने वाले ब्रेक डाउन में कमी आई है।उनकी संख्या अब नगण्य के बराबर है। मंडल की समयपालनता में भी निरंतर बढ़ोत्तरी हुईं है।

(3)
*जबलपुर-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा अमरनाथ यात्रा स्पेशल का संचालन*
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अमरनाथ यात्रा स्पेशल  गाड़ी संख्या 01707 / 01708 *जबलपुर-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा अमरनाथ यात्रा स्पेशल का संचालन* किया जा रहा है I यह गाड़ी जबलपुर से दिनांक: 04.08.25 तथा  11.08.25 को कुल दो फेरे हेतु संचालित की जाएगी तथा श्री वैष्णो देवी धाम कटरा से 05.08.2025 तथा 12.08.2025 को कुल दो फेरे हेतु संचालित की जाएगी I गाड़ी की कोच  संरचना में दो सामान्य एसएलआर/ दिव्यांग कोच, 04 सामान्य श्रेणी कोच,  09 स्लीपर श्रेणी कोच ,   06 एसी तृतीय श्रेणी कोच, दो एसी द्वितीय  श्रेणी कोच तथा 01 प्रथम एसी श्रेणी कोच सहित कुल 24 कोच होंगे I गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से प्रत्येक सोमवार प्रातः 5:25 बजे प्रस्थान कर, कटनी मुड़वारा 6:45-6:50 बजे, दमोह स्टेशन 08:10-8:15 बजे, सागर स्टेशन 9:15-9:20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन 14:45-14:55 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 17:25 -17:30 बजे, मुरैना स्टेशन 18:03-18:05 बजे, आगरा स्टेशन 19:40-19:45 बजे, मथुरा स्टेशन 20:50- 20:55 बजे, अलवर स्टेशन 23:45-00:20 बजे, रेवाड़ी स्टेशन 01:43-01:45 बजे,  झाजर स्टेशन 02:25- 02:27 बजे, रोहतक स्टेशन 03:10-03:15 बजे, जाखल स्टेशन 06:00-06:05 बजे, धुरी स्टेशन 7:15-7:20 बजे, लुधियाना स्टेशन 09:25-09:35 बजे, जालंधर स्टेशन 10:20-10:25 बजे, पठानकोट स्टेशन 12:35 12:40 बजे, जम्मू तवी स्टेशन 15:10-15:20 बजे ठहराव लेते हुए 18:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01708 प्रत्येक मंगलवार को समय 21:15 बजे प्रस्थान कर जम्मू तवी स्टेशन पर 23:10-23:20 बजे, पठानकोट स्टेशन पर 01:00-01:05 बजे, जालंधर स्टेशन पर 02:55-03:05 बजे, लुधियाना स्टेशन पर 3:55-04:05 बजे, धुरी स्टेशन पर 05:10-05:15 बजे, जाखल स्टेशन पर 07:05-07:10 बजे, रोहतक स्टेशन पर 9:20-09:25 बजे, झाझर स्टेशन पर 10:03-10:05 बजे,  रेवाड़ी स्टेशन पर 11:30 11:32 बजे, अलवर स्टेशन पर 13:35-14:10 बजे,  मथुरा स्टेशन पर 18:00-18:05 बजे,  आगरा स्टेशन पर 19:15-19:20 बजे, मुरैना स्टेशन पर 21:48-21:50 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 22:30-22:35 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 00:05-00:10 बजे, सागर स्टेशन पर 3:30-3:35 बजे, दमोह स्टेशन पर 4:50- 4:55 बजे,  कटनी स्टेशन पर 07:15-07:20 बजे ठहराव लेते हुए जबलपुर स्टेशन पर समय 09:35 बजे पहुंचेगी I
Jhansidarshan.in