झाँसी मंडल के खजुराहो-ललितपुर खंड के इशानगर स्टेशन पर डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली का सफल कार्यान्वयन
दिनांक 16 जुलाई 2025 को झाँसी मंडल के खजुराहो-ललितपुर खंड के इशानगर स्टेशन पर डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली का कमीशनिंग कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह महत्वपूर्ण कार्य मौजूदा सीमिंस-निर्मित पीआई (पैनल इंटरलॉकिंग) प्रणाली में आवश्यक बदलाव कर पूरा किया गया।
यह उपलब्धि मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के गतिशील नेतृत्व, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा पी पी शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन नंदीश शुक्ला ,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (ब्रांच लाइन) कुमारी रश्मि गौतम, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमरेश कुमार एवं समस्त मंडल अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त हुई।
डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली की स्थापना से ट्रेन चालकों को पहले से संकेतों की स्पष्ट जानकारी प्राप्त होगी, जिससे उन्हें ट्रेन की गति को नियंत्रित करने और सुरक्षित संचालन में सहायता मिलेगी। यह प्रणाली विशेष रूप से उच्च गति वाली ट्रेनों के संचालन के लिए उपयोगी होती है, क्योंकि यह चालक को आगे के सिग्नलों के बारे में अतिरिक्त पूर्व सूचना देती है। इस उन्नत सिग्नलिंग प्रणाली से झाँसी मंडल में रेल यातायात की सुरक्षा, संरक्षा और संचालन क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा का लाभ मिलेगा।
झांसी मंडल के अकोना – रगौल खंड में नव विद्युतीकृत एवं दोहरीकृत रेल लाइन पर 25 KV AC कर्षण वितरण प्रणाली का निरीक्षण
उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल के खैरार-भीमसेन खंड के दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत अकोना से रगौल लगभग 13.64 किलोमीटर खंड में 25 केवी एसी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन प्रणाली का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस खंड में विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण आज दिनांक 17.07.25 को उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर यतेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान निरीक्षण यान एवं टावर वैगन से बिजली कर्षण प्रणाली से जुड़े विभिन्न इंस्टॉलेशन, समपार फाटक (गेट्स), स्विचिंग पॉइंट्स, खंभे, ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) वायरिंग, और अन्य सभी आवश्यक उपकरणों की बारीकी से परख की गई। इस प्रक्रिया में सभी उपकरणों की कार्यकुशलता की जांच करते हुए, उन्हें आवश्यकतानुसार संचालित कर उनकी प्रभावशीलता का आकलन किया गया।
सुरक्षा मानकों की सुनिश्चितता के पश्चात् 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल किया गया, जिससे रेल परिचालन की विश्वसनीयता और संरक्षा की पुष्टि की जा सके।
अकोना-रगौल खंड में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन की शुरुआत से न केवल रेलगाड़ियों की गति में वृद्धि होगी, बल्कि परिचालन लागत में भी कमी आएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवाएँ मिल सकेंगी। खंड का विद्युतीकरण कार्य के पूरा होने से खैरार-भीमसेन दोहरीकरण परियोजना को नई गति मिलेगी।
इस खंड पर रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण दिनांक 19 जुलाई को किया जाना है। निरीक्षण के पश्चात् रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा अनुमति प्रदान के उपरांत इस खंड पर रेल संचालन शुरू होगा।
उत्तर मध्य रेलवे निरंतर आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रयासरत है और यह निरीक्षण उसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी एवं रेलवे स्टाफ उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मुख्य बिजली इंजीनियर/निर्माण II संजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी. पी. शर्मा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/ निर्माण चंद्र पाल ,वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर /ओपी शिवम श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर / टीआरडी सतबीर सिंह , वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर नरेन्द्र सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर/टी डी प्रकाश तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं तकनीकी स्टाफ, निरीक्षक तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I
*झांसी मंडल में मोबाइल वीडियो वैन द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान *
आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को झांसी मंडल द्वारा रेल यात्रियों एवं रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से आज दिनांक 17.07.2025 को मंडल के ग्वालियर-धौलपुर सेक्शन के अंतर्गत विभिन्न स्थानों जैसे वानमौर, मुरैना, गेट संख्या 451, मुरैना स्टेशन चौराहा, नूराबाद वैरियर चौराहा इत्यादि पर ऑडियो-विजुअल माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अभियान का संचालन संरक्षा सलाहकार सुनील कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर सावधानी बरतने, चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने से बचाव, पटरियों पर न चलने तथा अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में आम जनमानस को वीडियो एवं ध्वनि संदेशों के माध्यम से जानकारी दी गई।
रेल प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे रेल सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपनी व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
दतिया स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव – ज्योति स्नान महोत्सव के अवसर पर
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झाँसी मंडल के अंतर्गत ग्वालियर-झाँसी खंड स्थित दतिया रेलवे स्टेशन पर ज्योति स्नान महोत्सव के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए, दिनांक 20 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक निम्नलिखित ट्रेनों का 2 मिनट का अस्थायी ठहराव अनुमोदित किया गया है |
1. गाड़ी संख्या 12405/12406, भुसावल – हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (साप्ताहिक दो बार चलने वाली)
2. गाड़ी संख्या 12807/12808, विशाखापत्तनम – हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस (सप्ताह में पाँच दिन संचालित )
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कानपुर-लखनऊ खंड के जैतीपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्न रेलगाड़ियों को निरस्त, रेगुलेट, रिशेड्यूलिंग अथवा स्टॉपेज में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ियों का निरस्तीकरण-
1. गाड़ी संख्या 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-लखनऊ पैसेंजर 29.07.2025 से 02.08.2025 तक निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 51814 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी पैसेंजर 29.07.2025 से 02.08.2025 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ियों का रेगुलेशन
1. गाड़ी संख्या 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-लखनऊ पैसेंजर 23.07.2025 को 75 मिनट के लिए झाँसी मंडल में रेगुलेट की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी 23.07.2025 को 30 मिनट तथा 29.07.2025 से 02.08.2025 तक 90 मिनट के लिए झाँसी मंडल में रेगुलेट की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस 27.07.2025, 29.07.2025 तथा 30.07.2025 को 75 मिनट के लिए मध्य रेलवे, 75 मिनट के लिए पश्चिम मध्य रेलवे तथा 60 मिनट के लिए झाँसी मंडल में रेगुलेट की जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 28.07.2025 को 75 मिनट के लिए मध्य रेलवे, 75 मिनट के लिए पश्चिम मध्य रेलवे तथा 60 मिनट के लिए झाँसी मंडल में रेगुलेट की जाएगी।
गाड़ियों के ठहराव में परिवर्तन-
1.गाड़ी संख्या 51814 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी पैसेंजर का 23.07.25 से 28.07.25 के मध्य जैतीपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
नोटः ट्रेनों की समय-सारणी से सम्बन्धित जानकारी हेतु हेल्पलाइन 139 या Rail Madad Mobile App या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.
—