• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनता जनार्दन को है देश के गृहमंत्री के आगमन का इंजतार

By

Feb 12, 2022

झांसी। भाजपा के दिग्गज नेता व देश के गृह मंत्री सहकारिता मंत्री अमित शाह की जनसभाओं के कार्यक्रमों की घोषणा के बाद से भाजपा में जनसभा को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है । वहीं देश के गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह के झांसी आगमन की जानकारी पर जनता-जनार्दन भी उनका बेसब्री से इंतजार कर रही है ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व चुनाव प्रबंधन के विशेषज्ञ चुनाव के प्रभारी नरेंद्र बिरथरे ने कहा कि जनपद की चारों सीटों पर देश के गृह मंत्री सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन पर शत-प्रतिशत लाभ भाजपा को मिलने जा रहा है । विधानसभा प्रभारी नवाब सिंह जादौन ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित होने पर जनसभाये में पूर्णतरू सफल होंगी । विधानसभा संयोजक जगदीश साहू ने कहा जनसभा में जनभागीदारी से रिकॉर्ड बनेगा । भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के इलेक्शन एजेंट डॉक्टर जगदीश सिंह चैहान ने कहा कि जनसभा की सफलता ही नहीं 20 फरवरी मतदान होने तक एक-एक कार्यकर्ता अपने को प्रत्याशी मानकर काम करें । भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि झांसी बबीना क्षेत्रों की जनसभा में बूथ स्तर से कार्यकर्ता शामिल होकर जनसभा को सफल बनाएं । पूर्व जिलाध्यक्ष व कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन जयदेव पुरोहित ने कहा कि जनता भाजपा सरकार बनाना चाह रही है । यूपी का विकास व अपराधियों पर अंकुश सिर्फ भाजपा की सरकार ही लगा सकती है । इस मौके पर मंचासीन रहे नवाब सिंह जादौन, डॉ। जगदीश सिंह चैहान, जगदीश साहू ,नरेंद् वीरथरे ,जयदेव पुरोहित, प्रदीप सरावगी, सुबोध गुबरेले, संजय दुबे, डॉ. धन्नु लाल गौतम, संजीव श्रृंगीऋषि, रहे । बैठक का संचालन अमित साहू ने किया आभार नंदकिशोर भीलवारे, उपस्थित रहे किरण राजू बुकसेलर, सुनील नैनवानी, ऋषि सैनी, जीतेंद्र तोमर नागेंद्र पाल अंकित साहू अभिषेक जैन राजू बुकसेलर, मनोज गुप्ता, शैलेंद्र प्रताप सिंह, चित्रा सिंह, गिरजा तिवारी, सुमन पुरोहित, सावित्री कुशवाह, नीता अवस्थी, ममता साहू, नीलम सकरिया, संजीव तिवारी, राजू साहू, लखन कुशवाह, अनूप सहगल, अंकुर दिक्षित, संजीव अग्रवाल लाला, अनिल सोनी, उमा शंकर राय, कपिल वीरसैनीया, अनुज निखरा, विकास कुशवाहा, कविता शर्मा, इंदु वर्मा आदि रहे।

Jhansidarshan.in

You missed