*एसओजी सर्विलांस और डकोर पुलिस की अंतर्जनपदीय कुख्यात बदमाशों से हुई मुठभेड़*
जालौन एसओजी सर्विलांस और डकोर पुलिस की अंतर्जनपदीय कुख्यात बदमाशों से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में 3 बदमाशों को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार। एक बदमाश भागने में हुआ सफल। बदमाशों ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर किये कई राउंड फायर। जवाबी कार्यवाही के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश हुए घायल। एक बदमाश नें मुठभेड़ देख किया सरेंडर। एक बदमाश भागने में हुआ सफल। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल उरई में कराया गया भर्ती। बदमाशों के पास से अवैध हथियार कारतूस और एक इको कार हुई बरामद। लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी अपराधों की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे कुख्यात बदमाश। बदमाशों के खिलाफ जालौन सहित हमीरपुर, महोबा में दर्ज है 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे। मौके पर पहुंचे जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का लिया जायजा। जालौन के डकोर थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास हुई पुलिस की मुठभेड़।