• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुन्देलखण्ड राज्य बनेगा तो बी0एड0 बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी – शरद प्रताप सिंह

By

Feb 12, 2022

झांसी। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के झाँसी सदर से प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह ’वकील साब’ ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछोर, वीरांगना कालोनी, गुमनावारा, महाराणा प्रताप नगर, लक्ष्मी गेट बाहर, डडियापुरा, कालीजी का मन्दिर, शिवाजी नगर, कैलाश रेजीडेन्सी आदि क्षेत्र में सम्पर्क किया। उनके साथ मो. नईम मंसूरी, राजू वंशकार , सुधीर पुरोहित, राजू सेंगर, संदीप अहिरवार, सचिन ,रामवीर, कृष्णा ,योगेन्द्र ,संगम ,छोटू ,गब्बर सिंह, छत्रसाल ,गोलू ,अनिल परिहार, अमित सिंह, विनोद कुमार खन्ना, नीरज परिहार, धीरज परिहार, राजू सुमन, राजू वंशकार ,अफसर अली आदि लोग उपस्थित रहे।
जन सम्पर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुये झाँसी सदर से प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह ’वकील साब’ ने कहा कि बुन्देलखण्ड में बी0एड0 बेरोजगारों की हालात बहुत खराब है, उत्तर-प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार के कारण बुन्देलखण्ड के बी0एड0 पास लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है। बुन्देलखण्ड राज्य बनेगा तो नौकरी झाँसी से निकलेगी। सभी बी0एड0 पास लोगों को बुन्देलखण्ड में नौकरी मिलेगी इसलिए बुन्देलखण्ड राज्य आन्दोलन का समर्थन करें ,वोट दें। बृजेन्द्र चैधरी, यशपाल सिंह परिहार , लोकेन्द्र सिंह, दीपक परिहार, देवेन्द्र सेंगर, आदि नेे बिजौली, राजगढ़, आदि में जन सम्पर्क कर वोट की अपील की। हरि नारायण श्रीवास्तव, पायल यादव, शोभना, उर्मिला, सुमन ,अरविन्द सिसौदिया आदि ने हीरापुरा, गणेशपुरा, कैलाश मन्दिर, रतनपुरा, गुरूद्वारा, प्रतापपुरा, नैनागढ़, जीवनपुरा, मनोहरपुरा, राजीव नगर आदि में जन सम्पर्क करते हुये बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह के लिये वोट की अपील की। राज सिंह शेखावत, अफसर अली, मुकेश राजपूत ,सुरेश सिंह आदि ने बाहर सैयर गेट, मकरजी मस्जिद, राजहंस पेट्रोल पम्प, बाल्मिकी मन्दिर, खन्ती, बैंकर्स कालोनी, खटीक कालोनी आदि क्षेत्र में सम्पर्क कर बुन्देलखण्ड राज्य के लिये वोट मांगे। श्रीमती गीता रायकवार, श्रीमती हनी, विनोद वर्मा ,इन्दिरा गुप्ता आदि ने मसीहागंज, बौद्ध नगर, मिर्जा कम्पाउण्ड, कल्सी कम्पाउण्ड, आजादगंज, सुभाष मार्केट, चार्ली गंज, ताज कम्पाउण्ड, साहनी कम्पाउण्ड आदि ने जन सम्पर्क कर वोट की अपील की। श्रीमती ममता निरंजन, श्रीमती शारदा निरंजन, श्रीमती नीमा सपना रायकवार ,शिवानी साहू, मोना वर्मा, भगवानदास आदि ने सिविल लाइन, जेल चैराहा, कलैक्ट्रेड, झोकन बाग, नारायण धर्मशाला, जीवन शाह तिराहा आदि में जन सम्पर्क कर वोट मागें। नरेश यादव, सुल्तान अहमद, निशान्त सोनी, रोहित यादव ,अशुल कुशवाहा, संस्कार मिश्रा, अमन साहू, विशाल साहू, कृष केवट ,चंचल कुशवाहा, मोहित यादव, हेमन्त राजपूत, आदि ने नई बस्ती, शारदा हिल्स कालोनी, सिया मस्जिद, कटेरवाली हवेली, खाई मुहल्ला आदि में जन सम्पर्क कर वोट मागें। भोलेशंकर, निशान्त सोनी, रोहित यादव ,अशुल कुशवाहा, संस्कार मिश्रा, अमन साहू, विशाल साहू, कृष केवट ,चंचल कुशवाहा, मोहित यादव, हेमन्त राजपूत, आदि ने टोरिया नरसिंह राव, पंचकुईयां, अन्दर दतिया गेट, गणेश बाजार, झारखडिया, हीगनकटरा, पानी की धर्मशाला आदि में जन सम्पर्क कर वोट मागें। अनवार खान, जगदीश विश्वकर्मा, नीरज छत्रसाल, कालीचरण श्रीवास आदि ने मेवातीपुरा, अन्दर उन्नाव गेट से गंधीधर की टपरा तक की सभी गलियां, अन्दर भण्डेरी गेट, इतवारी गंज आदि में जन सम्पर्क कर वोट मागें। अज्जू खान, पप्पू श्रीवास, लियाकत अली आदि ने गुसाईपुरा, चन्द्रशेखर आजाद, गंधी का टपरा, टकसाल, जवाहर चैक, खत्रयाना, रानी महल, सिविल अस्पताल, चैधरयाना आदि में जन सम्पर्क कर वोट मागें। बाबू सिंह यादव, रितेश श्रीवास्तव ,जगदीश आदि नेे नानकगंज, चमनगंज, आर्य कन्या, नेहरू पार्क, टण्डन रोड, रायगंज, प0 विवाह घर का क्षेत्र तक जन सम्पर्क कर वोट की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने झाँसी में कई स्थानों पर नुक्कड. सभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि बुन्देलखण्ड की जनता अब जाग गयी है इस बार का वोट बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये दे रही है। सभी सहयोग करेंगे तभी बुन्देलखण्ड राज्य बनेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ दुर्गा प्रसाद रायकवार, राम प्रसाद ,किशन कुमार, मनीष चैहान ,अनूप चैहान, प्रवीण सिंह भदौरिया आदि ने शहर में डाकखाना ,सुभाष गल्ला मण्डी ,तलैया ,मालिनों का चैराहा , मुरली मनोहर तिराहा ,बडा गांव गेट ,चूना भट्टी ,नारायण तिराहा ,सुभाषगंज चैराहा, ओरछा गेट, सैयर गेट, कोतवाली तिराहा, पंचकुईया चैराहा आदि में जन सम्पर्क किया व सभाओं का आयोजन कर जनता से बुन्देलखण्ड राज्य के लिये वोट देने की अपील की।

Jhansidarshan.in

You missed