• Thu. Jul 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

**जल जीवन मिशन से बदली बुंदेलखंड की तस्वीर :० स्वतंत्र देव सिंह*

ByNeeraj sahu

Jun 27, 2025

*जल जीवन मिशन से बदली बुंदेलखंड की तस्वीर :० स्वतंत्र देव सिंह*

*दलित बस्तियों तक पहुंचा नल का जल, बच्चों से संवाद और बुजुर्ग के घर किया भोजन*

जालौन :० बुंदेलखंड में वर्षों से चली आ रही पेयजल संकट की समस्या अब अतीत की बात होती जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव और बस्ती-बस्ती तक पहुंच रही नल जल सप्लाई की हकीकत जानने के लिए आज जलशक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों की टीम तीन दिवसीय दौरे पर रही। शुक्रवार को यह टीम जालौन जनपद पहुंची और विभिन्न गांवों व दलित बस्तियों में स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।
डकोर ब्लॉक के इंगुई खुर्द, पचोखरा और सैदनगर गांवों में पहुंचकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण डॉ. राजशेखर सहित अधिकारियों ने जलापूर्ति व्यवस्था का गहन जायजा लिया। जलशक्ति मंत्री ने बताया कि ललितपुर, झांसी और जालौन में अधिकांश गांवों में नल से जल की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित है और निरीक्षण में संतोषजनक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि “बुंदेलखंड में पहले पानी के लिए लोग परेशान रहते थे, ट्रेन से पानी मंगाना पड़ता था, लेकिन अब हर घर तक नल का जल पहुंच रहा है। यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की परिकल्पना और मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ की कार्ययोजना का प्रत्यक्ष परिणाम है। मंत्री ने कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लो प्रेशर की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जल निगम को निर्देशित किया कि सभी कमियों को एक सप्ताह में दुरुस्त किया जाए।जिसके बाद पुनः समीक्षा की जाएगी। सैदनगर गांव में निरीक्षण के दौरान जब टीम बुजुर्ग महिला विद्या यादव के घर जल व्यवस्था देखने पहुंची, तो मंत्री ने सहज भाव से कहा – “अम्मा भूख लगी है, कुछ मिलेगा क्या?” इस पर महिला ने आत्मीयता से उन्हें भोजन पर आमंत्रित किया। मंत्री, प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारी खाट पर बैठकर घर के सदस्यों संग भोजन करते देख ग्रामीण भावविभोर हो उठे। वहीं, आगे बढ़ते हुए प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बच्चों को खेलते देखा तो उनसे गणित के सवाल पूछे, पहाड़े सुनवाए और सही जवाब देने वालों को खुद अपने हाथों से पुरस्कार राशि प्रदान की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, व जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in

You missed