• Thu. Jul 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) जागरूकता शिविर का आयोजन

ByNeeraj sahu

Jun 23, 2025

(1)
UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) जागरूकता शिविर का आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में मण्डल रेल प्रबन्धक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी झाँसी राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में झाँसी मण्डल द्वारा चलाये जा रहे UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) जागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनाँक 23.06.2025 को कार्मिक तथा लेखा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर ड्राइवर गार्ड संयुक्त क्रू लॉबी पर शिविर आयोजित किया गया जिसमें कर्मचारियों के संशयों को दूर करते हुये UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) के प्रावधानों, 50 प्रतिशत गारंटीड पेंशन, सेवा समाप्ति पर प्राप्त होने वाले परिलाभों, सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले लमसम भुगतान, परिवार पेंशन, महंगाई भत्ते की गारंटी के विषय में विस्तृत व्याख्यान देते हुये UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) में पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान कर्मचारियों को यू.पी.एस. विकल्प फॉर्म भी वितरित किये गये।
शिविर का नेतृत्व मंडल कार्मिक अधिकारी अरुण सिंह तोमर द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मुख्य कर्मचारी एवं हित निरीक्षक विनय गुप्ता, अतुल अग्रवाल, राजीव पाण्डेय, मुख्य क्रू नियन्त्रक रवि शंकर शुक्ला, कनिष्ठ लेखा सहायक मोहित कुमार उपस्थित रहे व अन्य पर्यवेक्षकों द्वारा भी प्रतिभाग सुनिश्चित किया गया।

(2)
झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान

आज दिनांक: 23.06.2025 को झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम एवं रेल यात्रा को अधिक अनुशासित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु एक वृहद स्तर का टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस विशेष जांच अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल की टीमों द्वारा रेलखंड के सभी स्टेशनों पर गहनता से जांच की गई।
अभियान की व्यापकता को देखते हुए स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की कतारें देखी गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ी है।

इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे मामलों में 14 यात्री पकड़े गए यात्रियों से नियमानुसार रु. 3780/- जुर्माना स्वरुप रेल राजस्व वसूल किया गया।

इस दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक आर के वर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रूप सिंह मीना, रेल सुरक्षा बल कर्मी, टिकट निरीक्षक मुकुल कुमार राजोरिया, राहुल कुमार सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे I
झाँसी मंडल द्वारा इस प्रकार के अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित रेल सेवा प्रदान की जा सके।

झाँसी मंडल द्वारा इस प्रकार के अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित रेल सेवा प्रदान की जा सके।

(3)
झाँसी मंडल में मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से चलाया जा रहा संरक्षा जागरूकता अभियान

रेलवे यात्रियों एवं रेल-पथ पार करने वाले आम जनमानस में संरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से झाँसी मंडल में दिनांक 22 जून 2025 से 17 जुलाई 2025 तक एक विशेष संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संरक्षा सलाहकारों द्वारा मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से ऑडियो-विज़ुअल तरीकों से आम लोगों को रेल सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं।

अभियान की शुरुआत दिनांक 22 जून 2025 को संरक्षा सलाहकार के. के. द्विवेदी द्वारा भिंड-ग्वालियर रेल खंड में की गई। इस दौरान भिंड रेलवे स्टेशन, समपार फाटक संख्या 50/टी, भिंड बाजार, गोहद बाजार, गोहद रेलवे स्टेशन, मालनपुर रेलवे स्टेशन एवं मालनपुर बाजार जैसे प्रमुख स्थलों पर आम जनता को रेलवे संरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

इसी क्रम में आज दिनांक 23 जून 2025 को संरक्षा सलाहकार इंजी. सुनील कुमार गुप्ता द्वारा ग्वालियर–सिमरिया ताल रेल खंड में अभियान को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान सिमरिया ताल रेलवे स्टेशन, समपार फाटक संख्या 398/ई, सिमरिया गाँव, डबरा रेलवे स्टेशन तथा दतिया रेलवे स्टेशन पर लोगों को वीडियो व ऑडियो के माध्यम से रेल संरक्षा से जुड़े नियमों एवं सावधानियों की जानकारी दी गई।

अभियान के दौरान विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर बल दिया गया:
रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय सतर्कता बरतना
चलती ट्रेन के आसपास मोबाइल का उपयोग न करना
प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित दूरी बनाए रखना
अनधिकृत रूप से पटरियों को पार न करना

इस जनजागरूकता कार्यक्रम को स्थानीय नागरिकों, यात्रियों एवं बाजार क्षेत्रों में आम लोगों द्वारा सराहा गया तथा उन्होंने रेलवे के इस प्रयास की प्रशंसा की।

PB-23.06.2025 PB-23.06.25

Jhansidarshan.in

You missed