पर्व पर कोई नई परंपरा बिल्कुल भी न डालें- एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी
मोहर्रम को लेकर हुई शांति सुरक्षा समिति की बैठक
पूंछ (झांसी) आगामी दिनों में होने वाले प्रमुख मुस्लिम पर्व मोहर्रम को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें खासतौर पर ताजियेदारों को बुला कर उनसे व्यवस्थाओं को लेकर बात की गई। एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी ने कहा कि कोई नई परंपरा बिल्कुल भी न डालें, त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। सीओ अजय श्रोतीय ने कहा, प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करें ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो । एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी की अध्यक्षता और सीओ अजय श्रोतीय की मौजूदगी में आयोजित शांति सुरक्षा समिति की बैठक में ताजियेदारों ने बताया कि क्षेत्र में महाराज गंज ढेरी, ढेरा, एवं सेरसा 3 ताजिये निकाले जाएंगे, इसके अलावा मन्नत के छोटे-छोटे ताजिये भी लोग चढ़ाते हैं। चांद की पहली तारीख से लेकर दसवीं तक के प्रोग्राम के बारे में मुस्लिम बंधुओं ने विस्तार से बताया। थाना प्रभारी जेपी पाल ने ताजियेदारों से हर ताजिये से पांच-पांच जिम्मेदार लोगों के नाम और मोबाइल नंबर तथा ताजिये की ऊंचाई उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान प्रधान लाखन सिंह यादव पूंछ प्रधान बलवान सिंह ढेरी ,पूर्व प्रधान इकबाल खां सेसा,पूर्व प्रधान नौशे खां ढेरी, किसान मोर्चा के महा मंत्री दीपक राम तिवारी पूंछ, युवा नेता जीतू यादव, निर्पत सिंह राजपूत मबूसा, दिलदार,शमशुल हसन,अहमद, मुजीब खान,आदि मौजूद रहे।