*आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*
जालौन :० पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार शनिवार की देर रात कोंच नगर पहुंचे जहां पर उन्होंने आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर कोंच नगर में पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ने चंदकुआ चौराहा, नगर पालिका, रामगंज बाजार और नई बस्ती से लेकर लवली चौराहा और स्टेट बैंक से लेकर पावर हाउस कोतवाली तक पैदल मार्च किया है, वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां पर जुलूस का आयोजन होता है, जिसको लेकर परंपरागत निरीक्षण किया गया है। वहीं एसपी ने मुस्लिम धर्म गुरुओं और स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए जुलूस को लेकर अहम जानकारी ली, वहीं पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर स्थानीय लोगों से अपील करते हुए संबंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। इस मौके पर सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय, सागर चौकी इंचार्ज राजकुमार चौधरी , सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर लल्लूराम सहित पुलिस बल मौजूद रहा।