झांसीl विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सीताराम कुशवाहा ने आज. बाहर दतिया गेट , थापक बाग अल्पाइन रितु बिहार पठोरिया, शीतल कॉलोनी, नकटा चोपड़ा ,सलीम बाग, इमलीपुरा ,अली गोल ,उन्नाव गेट , करगुवा ,मेडिकल, मेरी, क्षेत्रों में जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि सरकारी डिग्री कॉलेजों में सीटें फुल होने के बाद बच्चों को प्राइवेट डिग्री कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ता है जिसकी वजह से अधिक पीस भी चुकता करनी पड़ती है lगरीब वर्ग के लिए यह एक बहुत ही जटिल समस्या होती हैl उन्होंने छात्र-छात्राओं से वादा किया कि यदि वह विधायक बनते हैं और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो हर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलेजों की स्थापना कराएंगेl इस दौरान सीताराम कुशवाहा ने लोगों से क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की उन्होंने कहा कि झांसी विधानसभा में चहुमुखी विकास कराना उनकी प्राथमिकता होगीl बिजली, पानी, सड़क सबसे बड़ा मुद्दा हैl जिसका वह हर हाल में समाधान कराएंगेl उन्होंने जनता से अपील की है कि साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को वोट देंl 20 तारीख को अवश्य मतदान करें। इस जनसंपर्क में संत सिंह सेरसा, परमानंद कुशवाहा, राहुल सक्सेना उमाशंकर यादव ,पाली यादव रश्मि हयारण,आनंद यादव, विजय प्रताप बच्चा सिंह, रामसेवक कुशवाहा प्रतिपाल सिंह यादव, मथुरा कुशवाहा ,लाखन सिंह यादव, कडोरी माते, राजेश यादव, प्रीतम कुशवाहा, सुजीत यादव गौरव कुशवाहा, स्वरूप सिंह यादव, बल्ली कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा प्रमोद यादव ,सुरेश कुशवाहा पूर्व पार्षद ,शफीक मकरानी, शैलजा तिवारी ,सरोज दुबे, ,अशरफ इकबाल, आदि शामिल हुए