• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संविदा कर्मचारी होंगे नियमित :सीताराम कुशवाहा…

By

Feb 11, 2022

संविदा कर्मचारी होंगे नियमित :सीताराम कुशवाहा
झांसी झांसी विधानसभा के समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने आज सागर गेट ,बंगला घाट, बड़ागांव गेट, मास्टर कॉलोनी, ढिमरयाना, बर्मा कॉलोनी, सत्यम कॉलोनी, मद्रासी कॉलोनी, नानाभाऊ का बाग ,लॉर्ड महाकालेश्वर, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया इस दौरान वह सीताराम को संविदा कर्मचारियों ने बतलाया कि वह बरसों से विभागों में इस पद पर कार्यरत हैं परंतु किसी भी सरकार ने अभी तक उन्हें नियमित नहीं किया सीताराम ने उनसे वादा किया की उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित कराया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की सीताराम कुशवाहा ने कहा 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने से मध्यम परिवार के लोगों आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और जो पैसा बिजली के बिल में जाता है उस पर बच्चों की शिक्षा और घर परिवार चलाने में महिलाओं को काफी हद तक मदद मिलेगी सीताराम ने कहा झांसी में पहली बार ऐसा विकास होगा कि लोक सदियों तक भूल नहीं पाएंगे इस दौरान सतीश जतारिया पूर्व विधायक ,असद उल्लाह खान, सीताराम यादव ,गिरन सिंह यादव, रईस यादव, अर्जुन सिंह यादव, रईस मंसूरी, ऋषभ भटनागर, नीरज साहू, सोनू साहू, कमलेश यादव, संदीप वर्मा, जगदीश यादव ,विनोद साहू, दुर्गेश यादव ,अरुण यादव, शंकर रायकवार गुलाब रायकवार आदि उपस्थित रहे l

Jhansidarshan.in

You missed