• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एआईएमआईएम प्रत्याशी सादिक अली को जनसंपर्क मे प्रतिदिन मिल रहा है अपार जनसमर्थन

By

Feb 11, 2022

एआईएमआईएम प्रत्याशी सादिक अली को जनसंपर्क मे प्रतिदिन मिल रहा है अपार जनसमर्थन

एआईएमआईएम छतरपुर जिला अध्यक्ष नबाब खान और उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान सहित दर्जनों समर्थक पहुंचे झासी प्रचार करने

विशेष खबर

छतरपुर/झांसी के सदर विधानसभा के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी सादिक अली द्वारा जनसंपर्क अभियान सब्जी मंडी फल मंडी मछली मंडी किसान मार्केट चावला कॉलोनी बैंकर्स कॉलोनी आदि क्षेत्रों में किया गया। जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आरडी फौजी विधानसभा अध्यक्ष दयाराम कुशवाह अपनी पूरी टीम के साथ जनसंपर्क में शामिल हुए।

झांसी का विकास करना पहली प्राथमिकता

जनसंपर्क के दौरान सादिक अली ने कहा झांसी के संपूर्ण विकास में अहम योगदान करूंगा अगर जनता मुझे यहां से चुनती है तो मैं सभी धर्मों का सम्मान करते हुए निष्पक्ष तौर पर झांसी के विकास का कार्य करूंगा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बहुत मजबूत होंगी जनसभा के रूम में जायदा कॉलोनी में बैठक आयोजित की गई जिसमें भागीदारी परिवर्तन मोर्चे की नीतियों के बारे में बताया गया भागीदारी परिवर्तन मोर्चे की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश में विकास की लहर आएगी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनेगा झांसी विधानसभा के प्रत्याशी सादिक अली को कुशवाहा सम्मानित लोगों ने पगड़ी बांध कर फूल मालाएं पहनाकर भरोसा जताया अबकी बार बाबू सिंह कुशवाहा की सरकार सुरक्षा और सम्मान एक ही है पतंग का निशान जनसंपर्क के दौरान भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के गठबंधन के सभी दल के लोग प्रत्याशी सादिक अली के साथ मौजूद रहे।

हर विपदा की घड़ी में आप सबके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा

जनसंपर्क जैसे ही सब्जी मंडी से शुरू हुआ सैकड़ों की संख्या में लोग सादिक अली का स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े अपनी-अपनी दुकानों से दुकानदारों ने निकलकर सादिक अली का सम्मान किया अपार जनसमर्थन में सादिक अली ने कहा कि मैं हर विपदा की घड़ी में आप सबके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर हम सब लोगों को एक होकर आगे बढ़ना पड़ेगा बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के हाथों को मजबूत करने के लिए हम सबको उनका साथ देना होगा बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए सभी धर्म के लोगों को एकजुट होकर ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का साथ देना होगा तभी हम सब लोग अपने हक को पा सकेंगे|

छतरपुर जिला अध्यक्ष नबाब खान और उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान सहित दर्जनों समर्थक पहुंचे झासी प्रचार करने

एआईएमआईएम छतरपुर जिला अध्यक्ष नबाब खान और उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान सहित दर्जनों समर्थक पहुंचे झासी प्रचार करने इस अवसर पर झांसी के सैकड़ों समर्थक सहिद हुसैन छतरपुर, अलाउद्दीन कुरेशी, जिला अध्यक्ष आर डी फौजी कुशवाह विधानसभा अध्यक्ष दयाराम कुशवाहा जिला अध्यक्ष सैयद अतहर अली सादिक खान जिला सचिव कामरान सिद्दीकी बबलू आजाद , श्रीमती सबा खान जिला प्रभारी बबलू भाई एडवोकेट अली अहमद कुरेशी रेहान अली इमरान हाफिज हाफिज मूवीन प्रदीप कुशवाहा, विशाल श्रीवास्तव, बॉबी सिद्दीकी लकी श्रीवास्तव, फुरकान खान हाफिज फैजान, रईस खान हाफिज मुबीन, हाफिज अंसार, आजाद खान राजू अहिरवार, वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार रावत, मेहमूद भाई ,आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in

You missed