• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हर गरीब की चिंता करते थे पण्डित जी:रवि शर्मा

By

Feb 11, 2022

हर गरीब की चिंता करते थे पण्डित जी:रवि शर्मा
झांसी।11फरवरी22।। भाजपा ने अपने संस्थापक सदस्य जनसंघ के वरिष्ठ नेता पूज्य पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने कहा कि पण्डित जी को गरीबों की जो चिंता थी वह उनके साहित्य पढ़ने पर पता चलता है।आज भाजपा की सरकारें उनके दिखलाए गए मार्ग पर आगे बढ़कर देश का विकास कर रही है जिसकी धुरी में गरीब परिवार को वरीयता पर रखकर कार्य किये जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि सही अर्थों में गरीब का उद्धार पण्डित जी के विचारों पर चलकर ही सम्भव है। इस मौके पर यश मिश्र, अतुल जैन बंटी, नन्दकिशोर भिलवारे,शैलेन्द्र सिंह,राजेश पाल, संजय आनन्द, मनोज गुप्ता, अनुज नीखरा,सौरभ मिश्र, मन्नी सरदार, बंटी गुर्जर, रतन कुशवाहा, मनोज खजुरिया, रवि पाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in