• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बसपा सरकार में गुंडे, माफिया सलाखों के पीछे थे :- कैलाश साहू साहू एक स्वच्छ व सुंदर छवि के प्रत्याशी….

By

Feb 11, 2022

बसपा सरकार में गुंडे, माफिया सलाखों के पीछे थे :- कैलाश साहू साहू एक स्वच्छ व सुंदर छवि के प्रत्याशी

झाँसी ! सदर विधानसभा बसपा के प्रत्याशी कैलाश साहू ने विधानसभा क्षेत्र में भट्टागॉव, जाकर लोगों की समस्याएं सुनी । बताते चले कि साहू एक स्वच्छ व सुंदर छवि के प्रत्याशी हैं। जरुरतमंदो की लगातार कई वर्षों से सेवा करते चले आ रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान कैलाश साहू ने कहा कि महंगाई चरम पर है आज गैस और पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी होती चली जा रही है. गरीब आदमी महंगाई की मार झेल रहा है। वही किसानों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन सत्ता में बैठी भाजपा सरकार किसानों के प्रति बेपरवाह नजर आ रही हैं। अन्ना जानवरों से किसान दिन-रात परेशान है। थाना तहसीलों में आम आदमी को न्याय नहीं मिल रहा है। जब पूर्व में बसपा सरकार थी तो गुंडे, माफिया सलाखों के पीछे नजर आ रहे थे। इस बार बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है।बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं वह दोनों पार्टियों के नेताओं ने देश को लूटने काम किया है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी द्वारा भी लोगों को फ्री की योजनाएं का लालच देकर गुमराह किया जा रहा है जबकि धरातल पर दिल्ली के हाल सब लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए एक अच्छा प्रशासन दिया है जिसकी आज तक लोग सराहना करते हैं उन्होंने कहा कि कहा कि चुनाव में आमजन को धर्म-जाति समाज से उठकर राष्ट्रहित में सरकार का चुनाव करना चाहिए। एक सामान्य व्यक्ति भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र की सरकार का गठन करने में अपना महत्वपूर्ण और सशक्त योगदान दे सकता है। आज पूरा देश भाजपा सरकार से निराश है और बदलाव चाहता है भाजपा कि बडी विफलताओ ने हमें मुद्दे तय करने मे मदद की। हमारा मुद्दा है कि क्षेत्र की जनता को सभी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध मुहैया कराना।
साहू ने कहा आज विकास की बात कहाँ हो रही है सिर्फ जुमले बाजी हो रही है, सिर्फ बातो से प्रदेश का भला नहीं होने वाला है। प्रदेश में भाजपा का सफाया हो रहा है। जनता यह भी जानती है की वर्तमान सांसद और विधायक कितने वादे किये , पर विधानसभा क्षेत्र आज भी काफी पिछड़ा हुआ है.उन्होंने कहा कि हम आप को विश्वास दिलाते है यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो हम आप के हर सुख दुख में बराबर के सहभागी बनेगें और आपके मान सम्मान की लड़ाई लड़कर आप को आप का अधिकार दिलाना ही हमारा प्रथम कर्तव्य होगा। जनसम्पर्क के दौरान देवेंद्र अहिरवार, पार्षद कमलेश भारती, चंद्रभान मास्साब, एड. रोहित मौर्या, संतोष वर्मा पूर्व विधानसभा, वीर सिंह प्रधान, राजेश मामा, रामबाबू ठेकेदार, नंदराम ठेकेदार, जीतेन्द्र कुशवाहा, रिंकू वर्मा, अमित गौतम, इन्दर गौतम सेक्टर अध्यक्ष, छुट्टन उर्फ़ अमित, राजेश साहू, सोनू महाराज, राहुल गौतम, रामकुमार नागिल, रामजाने पेंटर, दिनेश नागिल, गीता अहिरवार, करन अहिरवार, राकेश सिंघानिया,कल्ला चाचा, तवरेज मंसूरी, प्रिंस चौधरी, संतोष अहिरवार, संतोष साहू, पवन चौधरी, सुमित वर्मा, मुकेश अहिरवार, शिवम् चौधरी, बलवान सिंह, अभिलाष कुमार, दीपक चौधरी, सुरेश साहू, सुधीर साहू, विद्या सागर साहू, मलखान सिंह, रेफियल मसीह, बृजकिशोर साहू, राज साहू, शिवम् साहू, पदमचन्द्र साहू, सोनू कश्यप, सोनू सेन, रवि अहिरवार मौजूद रहे. l

वही बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू कि धर्मपत्नी प्रियंवदा साहू ने खिरकपट्टी, परदेशी मोहल्ला, सिंगर्रा,भगतपुरा आदि क्षेत्रवासियों से बसपा को वोट करने की अपील की है। जनसम्पर्क के दौरान सीमा साहू, विमला कुशवाहा, सीमा कुशवाहा, आरती कुशवाहा, रामबाबू साहू,पूर्व पार्षद अशोक, महेंद्र गुप्ता, समीर खान, हामिद खान, पंकज साहू, राजकुमार साहू , राहुल अहिरवार, मोनू अहिरवार, रोहित अहिरवार, सुरेंद्र श्रीवास आदि लोग मौजूद रहे.

Jhansidarshan.in