सीएचसी का सीएमओ सुशील प्रकाश ने किया निरिक्षण।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
मोठ (झाँसी)- सीएचसी का सीएमओ सुशील प्रकाश ने किया निरिक्षण जिसमें बताया गया है कि तहसील दिवस समापन होने के बाद सीएचसी मोठ के एएनएम सेंटर का सीएमओ झांसी सुशील प्रकाश ने निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने एएनएम सेंटर की बारीकियों से नर्सों के प्रशिक्षण केंद्र ,मीटिंग हॉल शौचालय और आवासों का निरीक्षण किया जिसमें सीएमओ ने अधीक्षक को एएनएम सेंटर पर साफ सफाई और मरम्मत कराने के कड़े निर्देश दिए उन्होंने कहा कि एएनएम सेंटर के परिसर में बाहर से आ रहे पानी पर तत्काल रोक लगाएं तथा अन्यथा खड़े पेड़ पौधों की साफ सफाई कराएं तथा एएनएम सेंटर के चारों ओर फैली गंदगी की सफाई कराकर फुलवारी बाले पेड़ पौधों का उपयोग करें एएनएम सेंटर के शौचालयों तथा आवासों की मरम्मत कराएं आने बाली दिनों में लखनऊ से आने वाली एएनएम नर्सों का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ के एएनएम सेंटर में कराया जाएगा जिसकी तैयारी में स्वास्थ विभाग की टीम जुड़ जाए किसी भी प्रकार से आने वाली नर्सों को परेशानी का सामना ना करना पड़े यदि उन्हें कोई परेशानी हुई तो इसकी जिम्मेदारी सीएचसी अधीक्षक की होगी इस मौके पर सीएमओ झाँसी सुशील प्रकाश , डॉ गोपाल प्रसाद झाँसी, सीएचसी अधीक्षक सुमित मिसुरिया, बीपीएम धीरज गुप्ता ,डॉक्टर जिया जफर ,डॉक्टर माता प्रसाद, डॉ अमित निरंजन, डॉ चंदन सिंह, डॉक्टर मनीषा जैन ,डॉ इकबाल खान ,वासुदेव गोस्वामी, बाबू अतीक अहमद, राहुल कुमार, ऊदल राजपूत ,हरिशंकर यादव ,अरविंद कुमार यादव, देवेंद्र सिंह सचान सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे। झांसी दर्शन से रिपोर्टर-इदरीश बाबा मोंठ