पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह परिहार ने किया पदभार ग्रहण रिपोर्ट -मुबीन खान
गरौठा- ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
गरौठा झांसी| पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह परिहार ने गरौठा सर्किल का पदभार ग्रहण किया | उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों के समक्ष कहा कि फरियादियों की फरियाद सुनना मेरी पहली प्राथमिकता होगी| किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी तथा क्राइम नहीं होने दिया जाएगा अवैध खनन जुआ सट्टा अवैध शराब पर अंकुश लगाया जाएगा सर्किल में भयमुक्त समाज का वातावरण बनाया जाएगा पुलिस और जनता के बीच अच्छा सामान्यजस बनाया जाएगा जिससे जनता का पुलिस पर भरोसा बना रहे| उन्होंने बताया कि वह महोबा बांदा एसटीएफ लखनऊ तथा प्रयागराज के बाद उन्होंने गरौठा का पदभार ग्रहण किया वहीं उन्होंने बताया कि झांसी जनपद में उनकी पहली पोस्टिंग है| इस मौके पर पत्रकार शशिकांत तिवारी बालादीन राठौर सलीम मंसूरी राजकुमार तिवारी रिंकू यादव रिंकू सेंगर मुबीन खान प्रदीप शर्मा राजू पटेल सहित कस्बा के कई पत्रकार मौजूद रहे l