महाशिवरात्रि पर कस्वा समेत क्षेत्र में हुए बिबिध धार्मिक कार्यक्रम।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
महाशिवरात्रि के पावन पर्ब पर सुबह से ही शिबलयो में भक्तो की भीड़ देखने को मिली शिव का दिन सोमबार और शिवरात्रि पर आशुतोष भगवान की विशेष पूजा का महत्व को देखते हुए कई देवालयों पर भगवान शिव का शिवार्चन तो कई स्थानों पर हवन पूजन इत्यादि विधिवत रूप से सम्पन्न किये गए जिसमे गिरार ट्रेडर्स पर शंकर भगवान के महा भोग में भाँग का प्रशाद अर्पित कर वितरण किया गया समीप ही माँ दुर्गा देवी के मन्दिर पर स्थित शिव मंदिर पर रामकुमार गिस्वामी के तत्वाधान में शिवार्चन एवं पाञ्चाछरी “ओम नमः शिवाय” 24 घंटे के लिए स्थापित की गई तो वही मण्डी के समीप चन्दन यादव के तत्वाधान में शिवार्चन एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया एरच रोड पर निर्भय सिंह यादव के नेतृत्व में शिवार्चन एवं मिस्ठान वितरित किया गया बाजार मुहल्ला में रामकुमार यादव के तत्वाधान में शिवार्चन किया गया गायत्री मन्दिर शिवालय पर अमित गुप्ता के तत्वाधान में सिकंदरा मन्दिर पर रामराजा राजपूत के तत्वाधान में कार्य क्रम सम्पन्न किये गए। झाँसी दर्शन से रिपोर्टर-इदरीश बाबा मोंठ